Prayagraj News: खास विदेशी मेहमानों से गुलजार हुआ संगम तट, साइबेरियन बर्ड्स सभी को कर रहे आकर्षित
Prayagraj News: दीपावली से पहले साइबेरियन बर्ड्स की संख्या काफी कम थी लेकिन अब हज़ारो खूबसूरत परिंदों ने नया ठिकाना बना लिया है।
Prayagraj News: उत्तर भारत मे गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है और हर साल की तरह इस बार भी सात समुंदर पार से आये खास विदेशी मेहमान संगम तट पहुच चुके है । हम बात कर रहे हैं साइबेरियन पक्षियों की जिनकी संख्या हर दिन बढ़ती हुई नजर आ रही है। हालांकि दीपावली से पहले साइबेरियन बर्ड्स की संख्या काफी कम थी लेकिन अब हज़ारो खूबसूरत परिंदों ने प्रयागराज के संगम तट को अपना नया ठिकाना बना लिया है।
विदेशी मेहमानों के इस कलरव से संगम आने वाले सैलानी और पर्यटकों का दिल भी लग गया है। 14 जनवरी 2023 को माघ मेले की शुरुआत हो रही है लेकिन ये कहना गलत नही होगा कि खास विदेशी मेहमानों ने अभी से ही अपना डेरा मेला क्षेत्र में लगा लिया है।
प्रयागराज के संगम पर सूरज की पहली किरण, शंख ध्वनि और मंत्रो के बीच विदेशी महमानों का कलरव भी सुनाई पडने लगी है। यह विदेशी महमान सात सुमंदर पार कर अपने देशो से अपना आशियाना छोड़ कर संगम नगरी मे अपना डेरा डाले हुए है..यूरोप , ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी महादीप से भले ही यह पक्षी बेघर हो गये हो परन्तु प्रयागराज के संगम तट पर आने वाले पर्यटक इन विदेशी महमानों के स्वागत मे बाहे फैलाए हुए है..इन विदेशी पक्षियों से मिलने के लिए हर रोज हज़ारो लोग संगम तट पर आ रहे है..और साथ मे लाते है इन का प्रिय भोजन ..जिन्हे यह अपने हाथो से खिलाते हैं।
साइबेरियन पक्षी पूरे 5 महीने तक इस संगम तट पर निवास करेंगे
यह साइबेरियन पक्षी पूरे 5 महीने तक इस संगम तट पर निवास करेंगे और यही अपना प्रजनन भी करेंगे। मार्च के बाद गर्मी की शुरुआत होते ही यह महमान अलविदा कह कर यहाँ से विदा ले लेंगे। इन पक्षिओ को देखकर बाहर से आने वाले सैलानियो की ख़ुशी वक्त से पहले दुगनी हो गयी है। पर्यटकों कहना है कि संगम में इनकी मौजूदगी इस पूरे क्षेत्र को और सुंदर बनाती है गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद वह इन पक्षियों को खाना खिलाते हैं और फोटो भी खींचते हैं। आपको बता दें इन विदेशी पक्षियों को देखने के लिए स्थानीय लोग तो आते ही हैं इसके साथ ही साथ अन्य प्रदेशों और जिलों से भी लोग इनकी मौजूदगी को देखने के लिए आते हैं।