प्रयागराज कुंभ में सरकार की मुश्किलों को बढ़ाएगी भाकियू

भारतीय किसान यूनियन आगामी 16 जनवरी से प्रयागराज तट पर अपना तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रही है। इस सम्मेलन में जहां सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा, वहीं गन्ना भुगतान की समस्या को भी जोर शोर से उठाया जाएगा। 

Update:2019-01-08 17:37 IST

सहारनपुर: प्रयागराज में आगामी 14 जून से कुंभ मेला शुरु होने जा रहा है, इस कुंभ मेले में जहां देश विदेश से श्रद्धालु आकर पुण्य अर्जित करेंगे, वहीं प्रदेश के किसान प्रयागराज के तट पर एकजुट होकर प्रदेश सरकार की मुश्किलों को बढ़ाने जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन आगामी 16 जनवरी से प्रयागराज तट पर अपना तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रही है। इस सम्मेलन में जहां सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा, वहीं गन्ना भुगतान की समस्या को भी जोर शोर से उठाया जाएगा।

मंगलवार को यहां आयोजित बैठक में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया तथा किसानों से 16 से 18 जनवरी को प्रयागराज के संगम तट पर होने वाले राष्ट्रीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. विनय कुमार ने कहा कि गन्ना पर्चियां नहीं मिलने के कारण किसान गेहूं बोने से वंचित रह गया है।

वहीं सरकार का 14 दिन में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का वायदा भी खोखला साबित हो रहा है। जिसे किसी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष चौ. चरण सिंह ने बताया कि 16 से 18 जनवरी तक प्रयागराज संगम तट पर भाकियू का राष्ट्रीय शिविर आयोजित होगा। भाकियू कार्यकर्ता 15 जनवरी को नौचंदी और मेरठ से संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए कूच करेंगे। कहा गया कि प्रयागराज तट पर ही सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल भी फूंका जाएगा। बैठक में मुकेश तोमर, अशोक चौधरी, जगपाल सिंह, इमरान, मेवाराम, संजय चौधरी, नईम खां, अजय कांबोज, देशपाल, स. भोला सिंह, मेहरबान, जोगेंद्र, मैनपाल, धूम सिंह, रघुवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...एक बार फिर उग्र आंदोलन के मूड में भाकियू, कहा- BJP ने किसानों के साथ किया धोखा

Tags:    

Similar News