Lucknow News: परिवार को परेशान कर रहा 'I Can See You' लिखकर अंजान हैकर, पूरा घर हुआ हैक, जांच में जुटी लखनऊ की साइबर पुलिस

Lucknow News: परिवार धीरे धीरे मानसिक तनाव में जा रहा है। इस मामले में शिकायत होने के बाद लखनऊ की साइबर पुलिस गहनता से पूरे मामले कि जांच में जुट गई है।;

Update:2025-03-01 16:42 IST

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: लखनऊ में बढ़ते साइबर अपराधों से जुड़े मामलों के बीच शनिवार को इसी से जुड़ा हुआ एक नया और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र में साइबर जालसाज ने एक परिवार के सभी सदस्यों का फोन हैक करते हुए सबका कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। बताया जाता है कि परिवार धीरे धीरे मानसिक तनाव में जा रहा है। इस मामले में शिकायत होने के बाद लखनऊ की साइबर पुलिस गहनता से पूरे मामले कि जांच में जुट गई है।

'I Can See You' लिखकर पूरे परिवार पर नजर रख रहा अंजान हैकर

लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित सर्वपल्ली माल एवन्यू पुराना किला के रहने वाले विक्रम चोपड़ा बताते हैं कि अंजान साइबर जालसाज ने उनके परिवार सभी सदस्यों को फोन हैक करके उसका कंट्रोल अपने हाथ ले लिया। इतना ही नहीं, घर में रखे सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का भी कंट्रोल उसने अपने हाथ में ले लिया है, जिससे घर के भीतर हो रही हर छोटी बड़ी गतिविधि उसकी नजर में रहती है और साथ ही आपस में होने वाली हर बातचीत का उसे पता चल जाता है। उन्होंने बताया कि अंजान हैकर फोन पर मैसेज के जरिए लिखता है 'I Can See You', तुम्हारा एटमॉस्फियर मेरे कंट्रोल में है।

परिवार को घर में कोई डिवाइस लगाने का है संदेह

विक्रम का कहना है कि घर की हर छोटी बड़ी गतिविधि पर अपनी नजर रखने के लिए शायद हैकर में परिवार से छिपाकर किसी जगह कोई डिवाइस लगाया है। हैकर की परिवार पर नजर इस कदर है कि परिवार के लोग अगर डायरी में भी लिखकर कोई बात करते हैं तो हैकर उसे भी पढ़ लेता है। उन्होंने बताया कि बीते करीब 1 महीने से ऐसा चल रहा है, जिससे पूरा परिवार परेशान है। विकिरण की ओर से इस मामले की शायद साइबर सेल के साथ साथ CM पोर्टल पर भी की गई है। वहीं, इस मामले को लेकर हुसैनगंज थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि ये बेहद ही अजीब मामला है। हालांकि, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही हैं।

Tags:    

Similar News