Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे सीएम, अधिकारियों के साथ हुई बैठक

Prayagraj News: सर्किट हाउस में सीएम ने बैठक करते हुए महाकुंभ के अभी तक अधूरे कार्यों की रिपोर्ट अधिकारियों से ली। मेला प्रशासन की तरफ से अब तक की जमीनी तैयारियों का प्रेजेंटेशन भी सर्किट हाउस में दिया गया ।;

Report :  Dinesh Singh
Update:2024-12-07 16:58 IST

महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे सीएम, अधिकारियों के साथ हुई बैठक: Photo- Newstrack

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने प्रदेश के कई मंत्रियों और अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली ।

तय तारीख से पहले तैयारियां पूरी करने के निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में पांच घंटे से अधिक समय तक रुकेंगे और महाकुंभ की तैयारियों की जमीनी हकीकत समझेंगे। सर्किट हाउस में सीएम ने बैठक करते हुए महाकुंभ के अभी तक अधूरे कार्यों की रिपोर्ट अधिकारियों से ली। मेला प्रशासन की तरफ से अब तक की जमीनी तैयारियों का प्रेजेंटेशन भी सर्किट हाउस में दिया गया । अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि तय तारीख से पहले ही महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी।

अलोपीबाग फ्लाईओवर का निरीक्षण

सीएम ने 13 दिसंबर को प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की स्थिति भी जानी। मुख्यमंत्री महाकुंभ में पुलिस कर्मियों और अखाड़ों के संतों से मुलाकात करते हुए सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद आलोपी बाग फ्लाई ओवर पहुंचे और अलोपीबाग फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र के सुविधा केंद्र का निरीक्षण कर उसका उद्घाटन भी करेंगे। सीएम खोया-पाया केंद्र का निरीक्षण और उद्घाटन करने के बाद परेड पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों को संबोधित करेंगे। ।

Tags:    

Similar News