Prayagraj News: कर्नाटक की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, लगाए जय बजरंग बली के नारे

Prayagraj News: देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए और मुंह मीठा करवाकर खुशियां मनाई।;

Update:2023-05-14 03:47 IST
Congress in Prayagraj (photo: social media )

Prayagraj News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई। शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिले भारी बहुमत के बाद कांग्रेस पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए और मुंह मीठा करवाकर खुशियां मनाई। इस दौरान पार्टी नेताओं ने बजरंग बली के चित्र के साथ जयकारा भी लगाया।

प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कहा की देश में भाजपा के नफरत के बाजार में राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान चल गई। कर्नाटक की जनता ने भाजपा की नफरत की राजनीति को सिरे से नकार दिया है। देश की जनता मोहब्बत चाहती है। आपस में भाईचारा चाहती है। भाजपा की नफरत की राजनीति ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। वहीं पार्टी नेता किशोर वार्ष्णेय और जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने भाजपा द्वारा चुनाव में बजरंग बली के नाम से राजनीति करने पर तंज कसते हुए कहा कि बजरंग बली भगवान हैं। उनके लिए सब राजनीतिक पार्टियां एक बराबर हैं। इस बार बजरंगबली ने कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद दिया है, जिसके चलते कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा में बंपर जीत हासिल की है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत की खुशी मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न में बजरंगबली के जयकारे लगाकर जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।

ये रहे मौजूद

इस दौरान सुरेश यादव, विवेकानंद पाठक, किशोर वार्ष्णेय, हसीब अहमद, रजनीश विश्रामदास, शकील अहमद, विजय यादव, राकेश पटेल, मनोज पासी, शादाब अहमद, अभिन्न वार्ष्णेय, सियाराम मौर्या, शाहनवाज़ आलम, अजीत भारतीय, अभिषेक शुक्ला, धीरज विश्वकर्मा, अल्ताफ अहमद, मो०हसीन समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News