Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, अविभूत हुए श्रद्धालु

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर स्नान पर्वों के मौके पर पुष्प वर्षा को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग की तैयारी पहले से थी । इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई थी।;

Report :  Dinesh Singh
Update:2025-01-13 21:06 IST

Maha Kumbh 2025 ( Pic- Social- Media)

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान के दिन सोमवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई। गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालु अभिभूत हो गए।

बीस कुंतल गुलाब के फूलों की आसमान से हुई वर्षा

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर स्नान पर्वों के मौके पर पुष्प वर्षा को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग की तैयारी पहले से थी । इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई थी। महाकुम्भ के सभी स्नान पर्वों पर पुष्प वर्षा कराने की तैयारी की गई है। प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश करने की तैयारी थी जिसकी श्रृंखला में पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान पर सोमवार को श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं गई।

पुष्प वर्षा से अभिभूत हुए श्रद्धालु

महा कुम्भ के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी क्रम में सोमवार को जब हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई तो वहां मौजूद श्रद्धालु भाव विभोर हो बैठे। गुजरात से आए अनुराग पटेल का कहना है कि आस्था का यह गर्म जोशी का अभिनन्दन अविस्मरणीय रहेगा। बारामूला से आस्था की डुबकी लगाने आए अविनाश भट्ट का कहना है कि डुबकी लगाने के बाद आसमान से गिरती गुलाब की पंखुड़ियों की अनुभूति के लिए शब्द नहीं है।एक ओर जहां हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई तो दूसरी ओर इससे मेले की सुरक्षा व्यवस्था की भी निगरानी होती रही। सुरक्षा एजेंसियां मेले में तैनाती के साथ ही हवाई माध्यमों से भी स्नान पर्व के मौके पर लगातार अपनी नजर बनाए रहीं।

Tags:    

Similar News