Prayagraj News: 'डरेंगे तो मरेंगे' का महाकुंभ क्षेत्र में पोस्टर लगाने वाले जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य बैक फुट पर

Prayagraj News: होर्डिंग्स किसने हटाई ये साफ नहीं है लेकिन जब मीडिया ने नरेंद्रचार्य से इस पर सवाल किया तो नरेन्द्राचार्य का कहना था कि प्रशासन का जो काम था वो प्रशासन करेगा। उन्होंने एक संदेश देने के लिए जन जागरण के लिए किया था ।

Report :  Syed Raza
Update:2025-01-02 22:21 IST

'डरेंगे तो मरेंगे' का महाकुंभ क्षेत्र में पोस्टर लगाने वाले जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य बैक फुट पर-(Photo- Newstrack)

Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में डरेंगे तो मरेंगे के चर्चित होर्डिंग्स लगाकर चर्चा में आए जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने अपना नया प्लान साझा किया है। कुंभ क्षेत्र पहुंचे नरेंद्रचार्य ने कहा है कि हम सिर्फ घोषणा नहीं करते उसे जमीन पर उतारते हैं।

होर्डिंग्स कुंभ क्षेत्र से हटाए जाने पर क्या बोले नरेन्द्राचार्य

अपने महाकुंभ आगमन के पहले जगद्गुरू रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने मेला क्षेत्र में कई दर्जन होर्डिंग्स लगा दी थी जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी उनकी वह होर्डिंग्स जिसमें लिखा था डरेंगे तो मरेंगे। होर्डिंग्स की खबरे सामने आने के बाद मेला क्षेत्र से सभी होर्डिंग्स गायब हो गई। होर्डिंग्स किसने हटाई ये साफ नहीं है लेकिन जब मीडिया ने नरेंद्रचार्य से इस पर सवाल किया तो नरेन्द्राचार्य का कहना था कि प्रशासन का जो काम था वो प्रशासन करेगा। उन्होंने एक संदेश देने के लिए जन जागरण के लिए किया था ।

होर्डिंग्स लगाने पर रखी बात

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सत्य युग से लेकर द्वापर तक अधर्म बढ़ता ही रहा है। परंतु अब कलयुग में यह अधर्म अपने चरम पर है। सात्विकता हमारी संस्कृति है परंतु जब हम सात्विकता और सहिष्णुता से रहते है, तो हमें कायर समझा जा रहा है। धर्म की रक्षा और सुरक्षा के साहस के साथ संघर्ष करना पड़ेगा। हमारी सात्विकता ही हमारी कायरता न बन जाये , इसलिए सनातन सात्विक है, पर कायर नहीं यही संदेश हमने होर्डिंग्स में दिया है।

जाति और धर्म के बीच विवाद पर रखी बात

उनका कहना है कि जाति भेद के नाम पर हिंदुओं को निरंतर विभाजित रखने का षडयंत्र और प्रयास निरंतर हो रहे है। सभी हिंदुओं को इससे उपर उठकर एक होना होगा। एकता और अखंडता यही धर्म रक्षा का सूत्र है, इसलिए सभी हिंदुओं में एकता हो।

Tags:    

Similar News