Prayagraj News: नंदी बोले- अमेरिका में बज रहा भारत का डंका, पटना में बेसुरी ढपली बजा रहा विपक्ष

Prayagraj News: यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विपक्ष के पटना में होने वाले एकजुटता कार्यक्रम को औपचारिकता करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ये अवसरवाद का गठबंधन है। जो वक्त के साथ खुद ही टूट जाएगा।

Update: 2023-06-22 11:06 GMT
यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी: Photo- Newstrack

Prayagraj News: यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विपक्ष के पटना में होने वाले एकजुटता कार्यक्रम को औपचारिकता करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ये अवसरवाद का गठबंधन है। जो वक्त के साथ खुद ही टूट जाएगा।

मोदी का विजन विपक्ष पर पड़ेगा भारी

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि अमेरिका में भारत की साख का डंका बज रहा है तो विपक्ष पटना में बेसुरी ढपली बजाने जा रहा है। नरेन्द्र मोदी जी की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का विजन विपक्ष पर भारी पड़ेगा। पटना में आयोजित होने जा रही विपक्ष की बैठक पर मंत्री नन्दी ने कटाक्ष किया। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक के लिए जहां अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती के साथ ही अन्य नेताओं का बिहार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं विपक्ष की इस बैठक से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सवालिया निशान खड़ा किया है।

ट्वीट कर साधा निशाना, कहा ‘दोस्ताना’ हो रहा तैयार

मंत्री नन्दी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि,, सांप-नेवले, बिल्ली-दूध, आग-पानी को आपस में गले मिलते देखना है तो कल पटना की ओर देखिए। जहां सभी विपक्ष के नेता पार्टी और परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए सभी मूल्यों एवं अतीत को तिलांजलि देकर ‘दोस्ताना’ की स्क्रिप्ट लिखने जा रहे हैं। लेकिन अवसरवादिता और सत्तालोलुपता की बुनियाद पर बने इस ‘ठगबन्धन’ के मिशन पर आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का विजन भारी पड़ेगा।

नंदी का ट्वीट हो रहा वायरल

प्रयागराज में नंदी का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। लोग पोस्ट और कमेंट में लिख रहे हैं कि मंत्री ने अकेले ही समूचे विपक्ष को पहले से आइना दिखाने का काम कर दिया है। उधर, सोशल मीडिया पर ऐसे यूजर्स की कमी भी नहीं है, जो नंदी के बयान को उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा बता रहे हैं।

Tags:    

Similar News