Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा में लापरवाही , पायलट समेत तीन पर एफ आई आर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पहले स्नान पर पर श्रद्धालुओं पर तय समय पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा न करना हेलिकाप्टर के पायलट को भारी पड़ गया है। पायलट समेत तीन पर केस दर्ज हुआ है।;

Report :  Dinesh Singh
Update:2025-01-16 21:11 IST

Maha Kumbh 2025-Negligence in showering flowers from helicopter FIR against three including pilot in Maha Kumbh 2025 ( Pic- Social- Media)

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ नगर । पौष पूर्णिमा के स्नान से प्रयागराज महाकुंभ का आगाज़ हो चुका है। महाकुंभ के पहले स्नान पर पर श्रद्धालुओं पर तय समय पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा न करना हेलिकाप्टर के पायलट को भारी पड़ गया है। पायलट समेत तीन पर केस दर्ज हुआ है। 

योगी सरकार प्रयागराज को दिव्य भव्य और व्यवस्थित महाकुंभ बनाने में लगी है। लेकिन कुछ अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसा एक मामला आया है महाकुंभ के पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के दिन जब हेलीकॉप्टर से तय समय पर पुष्पवर्षा नहीं हो सकी। मामले में शासन ने सख्त कार्यवाही की है और प्रकरण में हेलीकॉप्टर कंपनी के सीईओ समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। महा कुम्भ के मेला कोतवाली में यह एफआईआर नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश के प्रबंधक परिचालन केपी. रमेश की ओर से इस मामले में तहरीर दी गई है। मेला कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कंपनी के सीईओ रोहित माथुर, प्रबंधक परिचालन परम और पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त सूचना के अनुसार, पौष पूर्णिमा में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जिम्मेदारी लेने वाली कंपनी ने निदेशालय को बिना सूचना दिए और बिना अनुमति प्राप्त किए ही अपने हेलीकाॅप्टर को किसी अन्य काम से अयोध्या भेज दिया। निदेशालय के मुताबिक यह कदम तय अनुबन्ध की शर्तों एवं प्रतिबन्धों का उल्लंघन है। फर्म द्वारा किए गए इस कार्य से शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई है जो किसी भी प्रकार से अक्षम्य है।

सूत्र बताते हैं कि अनुबंधित कंपनी की ओर से हेलीकॉप्टर अयोध्या भेजे जाने के कारण पौष पूर्णिमा के दिन सुबह के समय पुष्पवर्षा नहीं कराई जा सकी जिसके तत्काल बाद में एक दूसरी कंपनी का हेलीकॉप्टर बुलाया गया और फिर शाम को संगम में पुष्पवर्षा कराई गई।

Tags:    

Similar News