राष्ट्रपति के आगमन के चलते राजधानी लखनऊ में लगा लंबा ट्रैफिक जाम, घंटों फंसे रहे लोग

Lucknow News: राष्ट्रपति के आगमन के चलते राजधानी लखनऊ में लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Published By :  Shreya
Update:2021-06-28 14:47 IST

ट्रैफिक में फंसे लोग (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind) कानपुर का दौरा खत्म करने के बाद आज लखनऊ (Lucknow) के दो दिन के दौरे पर आए हैं। कानपुर से प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होने के बाद वे आज लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनका स्वागत किया। यहां से वे सीधा राजभवन के लिए निकल गए।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और उनकी सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई। हालांकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के आगमन के चलते राजधानी लखनऊ में हुए ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) में लोग घंटों फंसे रहे। इस दौरान गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं। इससे लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। यहां देखें कुछ तस्वीरें-

Delete Edit
ट्रैफिक के चलते वाहनों की लगी लंबी लाइन (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

ट्रैफिक को मैनेज करती पुलिस (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

ट्रैफिक डायवर्जन में फंसे लोग (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

 (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

 (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

लोगों को ट्रैफ़िक डायवर्जन के चलते हुई परेशानी (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)


Tags:    

Similar News