Unnao News: उन्नाव में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 25 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद
Unnao News: पुलिस टीम ने गंगापुल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसके पास से 25 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ।;
Unnao News: उन्नाव जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 25 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई है। यह गिरफ्तारी गंगाघाट थाना क्षेत्र में की गई।
उड़ीसा से गांजा लाकर उन्नाव में बेचते थे
दिनांक 2 फरवरी 2025 को उ0नि0 अंजनी कुमार सिंह और उनकी टीम ने गंगापुल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसके पास से 25 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रवि पाण्डेय (44 वर्ष), निवासी मिश्रा कॉलोनी, थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव के रूप में हुई। तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर उन्नाव और आसपास के जनपदों में बेचता था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तस्कर के खिलाफ थाना गंगाघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। यह गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
रवि पाण्डेय पर पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोप लगे हैं, जिनमें भा0दं0वि0 की धाराएं शामिल हैं। गिरफ्तार तस्कर और बरामद गांजे के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उ0नि0 अंजनी कुमार सिंह, का0 इमरान और का0 प्रशान्त सिंह शामिल थे।