Unnao News: साक्षी महाराज बोले- देश डॉ.भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा, ना की मनमानी से...
Unnao News: साक्षी महाराज ने स्पष्ट किया कि यह विधेयक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पारित हुआ है और इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस हुई। लोकसभा की कार्यवाही रात 3 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 4 बजे तक चली।;
Sakshi Maharaj (photo: social media )
Unnao News: उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा, ना कि मनमानी से। यह बयान उन्होंने सिंचाई विभाग के नए कार्यालय भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में दिया।
साक्षी महाराज ने स्पष्ट किया कि यह विधेयक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पारित हुआ है और इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस हुई। लोकसभा की कार्यवाही रात 3 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 4 बजे तक चली। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुस्लिम समाज ने इस विधेयक की सराहना की है और इस पर विपक्ष का विरोध अप्रासंगिक है।
सोनिया गांधी पर भी हमला बोला
साक्षी महाराज ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भी देशहित में कोई कदम उठाया जाता है, तो ये लोग तुरंत अदालत का रुख करते हैं। उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि उनका राजनीतिक इतिहास विभाजन और तुष्टिकरण की राजनीति से भरा हुआ है।
वक्फ बोर्ड की जमीनों के मुद्दे पर साक्षी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जिन लोगों की जमीनें अवैध रूप से कब्जे में हैं, वे अपनी वैध कागजात दिखाकर अपनी जमीन वापस ले सकते हैं।
सभी समुदायों के साथ समान व्यवहार
साक्षी महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में न्यायसंगत व्यवस्था लागू हो, जहां सभी समुदायों के साथ समान व्यवहार किया जाए। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी दलों के कुछ सांसद वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को असंवैधानिक मानते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके है। यह बयान साक्षी महाराज के उस मजबूत रुख का प्रतीक है, जो वे देश में समानता और न्याय की बात करते हुए विपक्ष की आलोचना करते हैं।