Unnao News: अचलगंज मे भेड़िया का आतंक, दहशत में पूरा गांव, लाठी डंडो से दौड़ाते ग्रामीण

Unnao News: उन्नाव के अचलगंज में इन दिनों भेड़िये का आतंक मचा हुआ है।;

Update:2025-03-23 15:09 IST

Villagers panic Terror of wolf in Achalganj  (social media)

Unnao News: उन्नाव के अचलगंज में इन दिनों भेड़िये का आतंक मचा हुआ है। पूरा गांव इस भयानक दहशत से जूझ रहा है। स्थानीय लोग कामकाज छोड़कर भेड़िये के पीछे पड़ गए हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कई ग्रामीणों पर भेड़िये ने हमले भी किए हैं। 

भेड़िए के आतंक से पूरा गांव दहशत मे हैं

ग्रामीणों का कहना है कि जब से भेड़िया गांव के आसपास आया है, तब से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। मवेशियों के साथ-साथ उनकी फसलों को भी का भी नुकसान हो चुका है। गांव वाले रातभर जागकर अपने मवेशियों की सुरक्षा करते हैं। कई बार वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। 

टीमें बनाकर ग्रामीण भेड़िये को मारने की कर रहे कोशिश

अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका इलाके में भेड़िया लगातार हमले कर रहा है। इस आतंक के चलते पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है। कई टीमें बनाकर ग्रामीण भेड़िये को मारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण यह अभियान अब तक सफल नहीं हो पाया है। 

वन विभाग ने नहीं की अभी तक कोई ठोस कार्रवाई

अब सवाल उठता है कि क्या वन विभाग के इस ढीले रवैये के कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है? लोग रात-रात भर जागकर अपने जीवन की रक्षा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह संघर्ष अकेले उनका नहीं, बल्कि पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की भी है। अगर जल्दी कुछ नहीं किया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

Tags:    

Similar News