Unnao News: नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा- 'संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा'

Unnao News: नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने मुख्य अतिथि चुनाव अधिकारी व मंचासीन अतिथियों व शीर्ष संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा।;

Update:2025-03-16 18:49 IST

उन्नाव के भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए अनुराग अवस्थी के नाम की घोषणा (Photo- Social Media)

Unnao News: उत्तर प्रदेश में समस्त जिलों के भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है इसी क्रम में उन्नाव के भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संगठन महापर्व 2024–25 के क्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व चुनाव अधिकारी राम बाबू हरित द्वारा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के नाम की घोषणा की गई है।

मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा शीर्ष संगठन का धन्यवाद है जो उन्होंने दो दिन के उत्सव को तीन दिन का कर दिया भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद जिलों में फिर उत्सव का माहौल बन गया है। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उन्नाव उत्तरोत्तर मजबूत होगी।

अवधेश कटियार ने कहा कि 'दायित्व आते जाते रहते हैं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करता है नए जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद हमें अच्छे मन के साथ निर्णय को स्वीकार करते हुए उनके कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

अनुराग अवस्थी ने कहा- संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा

नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने मुख्य अतिथि चुनाव अधिकारी व मंचासीन अतिथियों व शीर्ष संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व चुनाव अधिकारी राम बाबू हरित, नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह विधायक पंकज गुप्ता, बृजेश रावत, बंबा लाल दिवाकर, आशुतोष शुक्ला, अनिल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी, प्रभान शंकर दीक्षित, गंगा प्रसाद वर्मा, राज किशोर रावत, भगवती प्रसाद रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भगवती प्रसाद रावत, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह, सह चुनाव अधिकारी महेश चंद्र दीक्षित, सविता रावत, भाजपा नेत्री ममता सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News