भाजपा के पास नहीं है अपना कोई स्वतंत्रता सेनानी: प्रियंका गांधी
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है और इस मौके पर पूरे देश में 'रन फार यूनिटी' जैसे कई आयोजन कर उन्हे श्रद्धाजंलि दी जा रही है तो 31 अक्टूबर 1984 को ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की गयी थी, यानी आज उनकी पुण्य तिथि भी है।
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर हो रहे आयोजनों पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास अपना कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं है, सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कांग्रेस से जुड़े थे।
..ऐक्शन से दो चीज़ें स्पष्ट होती हैं:
1. उनका अपना कोई स्वतंत्रता सेनानी महापुरुष नहीं है। तक़रीबन सभी कांग्रेस से जुड़े थे।
2. सरदार पटेल जैसे महापुरुष को एक न एक दिन उनके शत्रुओं को भी नमन करना पड़ता है।
2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 31, 2019
ये भी पढ़ें—आज से बदल जाएंगे कई नियम, जम्मू-कश्मीर में अब सब कुछ हुआ आसान
सरदार पटेल कांग्रेस के निष्ठावान नेता थे: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को अपने टवीटर हैंडल से टवीट के जरिये भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा है कि सरदार पटेल कांग्रेस के निष्ठावान नेता थे, जो काग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित थे। वह जवाहरलाल नेहरू के करीबी साथी थे और आरएसएस के सख्त खिलाफ थे। प्रियंका ने कहा है कि आज भाजपा द्वारा उन्हे अपनाने की करते हुए और उन्हे श्रद्धाजंलि देते देख के बहुत खुशी होती है, क्योकि भाजपा के इस ऐक्शन से दो चीजे स्पष्ट होती है। पहली यह कि भाजपा का अपना कोई स्वतंत्रता सेनानी महापुरूष नहीं है। तकरीबन सभी कांग्रेस से जुड़े थे और दूसरी यह कि सरदार पटेल जैसे महापुरूष को एक न एक दिन उनके शत्रुओं को भी नमन करना पड़ता है।
यह वह पहला श्लोक है जिसे हमारी दादी ने मेरे भाई और मुझे सिखाया। अक्सर हमें देख कर इसकी पहली पंक्ति बोलती थीं और हम इसे पूरा करते थे। — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 31, 2019
ये भी पढ़ें—पूर्व PM इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दी श्रद्धांजलि
प्रियंका ने किया एक श्लोक का जिक्र
इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने अपनी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हे याद करते हुए एक श्लोक का जिक्र भी किया है। प्रियंका ने लिखा है कि 'ओम असतो मा सदगमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय, वह पहला श्लोक है, जिसे उनकी दादी इंदिरा गांधी ने उनके भाई राहुल गांधी और उन्हे सिखाया। प्रियंका ने लिखा है कि उनकी दादी अक्सर उन्हे और राहुल को देख कर इस श्लोक की पहली पंक्ति बोलती थी और हम दोनों भाई-बहन इसे पूरा करते थे। प्रियंका ने लिखा है कि आज उनकी पुण्यतिथि पर इस श्लोक की आखिरी पंक्ति दिल में गूंज रही है।
�
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 31, 2019
ये भी पढ़ें—कुलभूषण जाधव जल्द आ सकते हैं भारत, ICJ ने कही ये बड़ी बात
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है और इस मौके पर पूरे देश में 'रन फार यूनिटी' जैसे कई आयोजन कर उन्हे श्रद्धाजंलि दी जा रही है तो 31 अक्टूबर 1984 को ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की गयी थी, यानी आज उनकी पुण्य तिथि भी है।