लखनऊ: प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले गंजिंग कार्निवाल की तरफ जहां लोगों में इंट्रेस्ट और क्रेज बढ़ता जा रहा है। वहीं डीएम की पहल पर जिला प्रशासन रोज नईनई प्रतियोगिताएं जोड़कर युवाओं की भागीदारी को और बढ़ाने का काम कर रहा है।
क्या है डीएम का कहना
-डीएम राजशेखर के मुताबिक इस बार एक नया कार्यक्रम ‘बिल बनवाओ, सम्मान पाओ’ शुरू किया जा रहा है।
-कार्निवाल में खीचीं गई सेल्फी को फेसबुक में ‘आप का अवध डॉट काम’ पर अपलोड करना होगा।
-अपलोड करने वाले प्रतियोगियों में बेस्ट टीम प्रतियोगियों के लिए 3000, 2000 और 1000 रुपए के तीन पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
टूरिज्म को भी मिलेगा बढ़ावा
-इसके अलावा लखनऊ घूमने आए लोगों के लिए भी एक सरप्राइज रहेगा।
-राजधानी के होटलों में ठहरने वाले मेहमानों द्वारा होटल से प्राप्त बिल को दिखाना होगा।
-इस बिल को ‘माई लखनऊ माई प्राइड’ एप में अपलोड करने के बाद लॉटरी निकालकर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड विजेता चयनित किए जाएंगे।
-उन्हें क्रमश: 5000, 3000 और 2000 रुपए का पुरस्कार बिल बनवाने की एवज में दिया जाएगा।