विश्व हिंदू परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 21 दिसम्बर से, ये होगा मुख्य मुद्दा
राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति, विश्व हिंदू परिषद/गौ रक्षा विभाग के द्वारा बुधवार को अमेठी कस्बे के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।;
अमेठी: राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति, विश्व हिंदू परिषद/गौ रक्षा विभाग के द्वारा बुधवार को अमेठी कस्बे के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
जितेंद्र पांडे "क्षेत्रीय संयोजक" (राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति- विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने बताया कि आगामी 21 एवं 22 दिसंबर 2019 को अमेठी कस्बे के सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज केशव नगर अमेठी में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग (काशी प्रांत) का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन होना सुनिश्चित हुआ है।
ये भी पढ़ें...राम मंदिर मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे: विश्व हिंदू परिषद
इस कार्यक्रम में गौ संरक्षण गौ संवर्धन एवं गौ आधारित कृषि तथा रोजगार युक्त नौजवान कर्ज मुक्त किसान की अवधारणा को साकार करने की दिशा में संगठन के उच्चाधिकारियों एवं प्रबुद्ध अतिथियों का मार्गदर्शन एवं संबोधन प्राप्त होगा।
भारत की कृषि अर्थव्यवस्था को आधारित बनाकर ही नौजवानों को रोजगार किसानों को कर्ज से मुक्ति दिला पाना संभव है। इस कारण यह अधिवेशन अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक है अतः राष्ट्र निर्माण के इस महत्वपूर्ण यज्ञ में आप सबकी भूमिका अपेक्षित है।
ये भी पढ़ें...विश्व हिंदू परिषद जगाएगा हिंदुत्व की अलख, लव जेहाद मुक्त होगा ब्रज क्षेत्र
गोवंश की हालत के सरकार जिम्मेदार
इस दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य वक्ता के रुप में खेमचंद शर्मा केंद्रीय मंत्री "विश्व हिंदू परिषद" राष्ट्रीय संगठन - मंत्री गौ रक्षा विभाग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गुरु प्रसाद सिंह "राष्ट्रीय अध्यक्ष" भारतीय गोवंश संरक्षण संवर्धन परिषद कृषि वैज्ञानिक (बीएचयू) एवं अंबरीश जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख रूप से रहेंगे।
क्षेत्रीय संयोजक ने कहा कि आज जो गोवंश की हालत है इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है सरकार ने कहा कितनी गौशाला में बनाई और कितनी व्यवस्था की है इस पर संगठन सर्वेक्षण कर रहा है।
इसका पूरा चिट्ठा आने वाले अधिवेशन में प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार को गोमूत्र गुप्ता था गोबर आधारित उद्योग स्थापित करना चाहिए जिससे नौजवानों को रोजगार भी मिले और गोवंश को संरक्षण मिले।
ये भी पढ़ें...बाबर ने मंदिर तोड़ा था, लेकिन मोदी ने देश के लोगों का विश्वास तोड़ा : तोगड़िया