Chandauli weather: चंदौली में बारिश बनी गरीबों के लिए आफत, दो की मौत, एक घायल
Chandauli weather: बीती रात गिंगतरगढ़ गांव के दलित बस्ती की कमली देवी अपने परिवार के साथ घर में सोई थी कि आधी रात के बाद तेज हवा और पानी के कारण कच्चा मकान गिर गया।
Chandauli weather : जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के पण्डित पुर (सर्वानन्द पुर )में मड़ई की दीवाल गिरने से 48 वर्ष रामदिहल यादव की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। वे अपने घर से रात में भोजन करके मवेशी बांधकर मड़ई में सोने चले गये। देर रात लगातार बारिश से मिट्टी का बोटा व दीवाल गिरने से बुरी तरह से दब गये। परिजनों में हाहाकार मच गया। किसी तरह उनको निकाला गया। कुछ देर ठीक रहे फिर अचानक हालत बिगड़ गई।
पण्डित पुर (सर्वानन्द पुर ) गांव के रहने वाले रामदिहल यादव किसान है। प्रतिदिन की भांति रात में खाना खा कर मड़ई पर बंधे गाय व भैस को देखने के लिए वही सोने चले जाते थे। शनिवार की देर रात को लगातार बारिश से मड़ई के अगल बगल मिट्टी की दीवाल व वोटा गिरने से रामदिहल मलबे में दब गये। आसपास के लोग मलबा हटाकर उनको निकाल कर घर लाये। जहाँ उन्होंने अपने को ठीक बताया, किन्तु कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर ग्रामीण उन्हें चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उनकी मौत हो गयी। उनके मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया । पत्नी प्यारी देवी, पुत्र अजय, पुत्रियां अंजना, साधना, बंदना व कंचन का रोकर बुरा हाल रहा। परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नही थे लेकिन प्रशासन के मान मनौव्वल के बाद पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लग गयी है।
सूचना मिलते ही लेखपाल मौके पर
दूसरी घटना सकलडीहा तहसील के धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव में हुई जहां दलित बस्ती में बीती रात लगभग डेढ़ बजे के आस पास रिहायशी कच्चा घर गिरने के कारण मलबे में दबकर कमली 37 वर्ष की मौत हो गई। जबकि उसकी बड़ी बहन विन्दा 40 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गई है। फिलहाल घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही लेखपाल मौके पर गए हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात गिंगतरगढ़ गांव के दलित बस्ती की कमली देवी अपने परिवार के साथ घर में सोई थी कि आधी रात के बाद तेज हवा और पानी के कारण कच्चा मकान गिर गया, जिसमें कमली देवी उसकी बड़ी बहन बिंदा दब गई। आनन-फानन में लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक कमली की मौत हो चुकी थी और बिन्दा देवी घायल हो गई।