Chandauli News: खुशियां बदली मातम में, दूल्हे की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, नौ घायल
Chandauli News: चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप एनएच-2 पर ट्रक व स्कॉर्पियो की भिड़न्त हो गई।
Chandauli News: पलक झपकते ही खुशियां मातम में बदल गई, दोनों पक्षों में हाहाकार मच गया। दूल्हे की बारात लेकर जा रही स्कार्पियो (Scorpio) ट्रक से जा टकराई। गाड़ी में बैठी एक महिला की मौत हो गई। नौ अन्य लोगों को जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया है। जिसमें से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर (Varanasi Trauma Center) में इलाज के लिए रेफ़र किया गया है।
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र (Chandauli Sadar Kotwali area) के जसौली गांव (Chandauli Jasoli Village) के समीप एनएच-2 पर ट्रक व स्कॉर्पियो की आमने सामने की भिड़न्त हो जाने से मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चन्दौली कोतवाली के जसौली गांव के समीप एनएच-2 पर वाराणसी से सासाराम बारात जाते समय दूल्हे की स्कॉर्पियो गाड़ी की ट्रक की आमने सामने की भिड़न्त हो जाने से दूल्हे की बुआ नज्जुन निशा (लगभग 55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो में सवार अन्य आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्कार्पियो से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मौके पर मृत नज्जुननिशा की लाश को सदर कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम हाउस में शव को परीक्षण के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद लगे जाम को खुलवाने में भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। उधर हादसे की जानकारी होते ही साथ में आ रहे अन्य बारातियो व परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंचे लोग वहां की हालत देखकर रोने बिलखने लगे।
जिला हॉस्पिटल में भर्ती चार लोगों को गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। सूचना के बाद लड़की व लड़के दोनों तरफ के लोग लोगों की भीड़ हॉस्पिटल में जुट गई है।