गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने 25 अगस्त तक बढ़ाई पंजीकरण की तारीख, इन पाठ्यक्रम में मिलेगा दाखिला

Gorakhpur University: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से शुरू किए गए 63 रोजगार परक कोर्स में प्रवेश के आवेदन की आखिरी समय सीमा 25 अगस्त तक निर्धारित की गई है।

Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-08-19 20:57 IST

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय।

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से शुरू किए गए 63 रोजगार परक कोर्स में प्रवेश के आवेदन की आखिरी समय सीमा 25 अगस्त तक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in) पर दिए गए लिंक पर जाकर प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। अब तक इन कोर्सेज के लिए 7700 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सीबीसीएस पैटर्न पर रोजगार परक पाठ्यक्रमों को तैयार कराया है। इनमें 23 सर्टिफिकेट, 4 डिग्री, 29 डिप्लोमा और 7 मास्टर्स कोर्स शामिल हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों की रुचि को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन उत्साहित है। यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार, बीएससी कृषि की 150 सीटों के लिए 4000, बीकॉम (बैंकिंग और इंश्योरेंस) के लिए 900 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

पहली बार बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश

पहली बार शुरू किए गए बीटेक के चारों ब्रांच की कुल 240 सीट के लिए 2400 ने आवेदन किया है। बीटेक की कुल निर्धारित 240 सीटों में से 120 सीट पर जेईई-2021 और यूपीसीईटी -2021 से प्रवेश लिया जाना है। शेष सीटों में 24 सीट बीएससी मैथ के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मौका देगा।

बाकि 96 सीट पर दाखिला विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लेगा। सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है। कोविड महामारी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की आखिरी सीमा को आगे बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया है।

ज्योतिष और कर्मकांड पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा

जनसंपर्क कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी बीटेक, बीएससी (कृषि), एमएससी (कृषि), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बीकॉम (बैंकिंग एंड इश्योरेंस), बायोइंफॉर्मेटिक्स, ज्योतिष, कर्मकांड, न्यू मीडिया एडवरटाइजिंग पीआर एंड फिल्म प्रोडक्शन समेत अन्य पाठ्यकमों के बारे में विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in) पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर दिए लिंक पर जाकर प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

Tags:    

Similar News