Gorakhpur News: कयासों को दरकिनार कर आरएमडी की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम योगी, राजनीतिक चर्चाएं तेज
Gorakhpur News: दिन में करीब 11 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री ने बेटी अदिति को आशीर्वाद दिया। वहीं परिवार के छोटे और बड़े बुजुर्गों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और नगर विधायक डॉ.राधा मोहन अग्रवाल (Dr.Radha Mohan Agarwal) के रिश्तों को लेकर पिछले काफी दिनों से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इन चर्चाओं के बीच योगी रविवार को आरएमडी की बेटी (RMD ki beti) डॉ.अदिति को आशीर्वाद देने गोरखपुर यूनिवर्सिटी के अतिथि भवन (guest house) पहुंचे।
अतिथि भवन से ही शादी के कार्यक्रम और संस्कार हो रहे हैं। दिन में करीब 11 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने बेटी अदिति को आशीर्वाद दिया। वहीं परिवार के छोटे और बड़े बुजुर्गों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान योगी काफी खुश भी दिख रहे थे। तरह-तरह की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आरएमडी की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे तो फिर दोनों के रिश्तों को लेकर व्याख्या होने लगी है। नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल की सुपुत्री डॉ. अदिति की शादी डॉ. क्षीतीज के साथ सोमवार को हो रही है। दोनों गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में बने भव्य पंडाल में एक दूजे के होंगे।
वायरल ऑडियो और वीडियो से दूरियों को मिला था बल
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के शह पर ही पहली बार डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल(Dr.Radha Mohan Das Agarwal) ने वर्ष 2002 में चुनाव जीता था। तब उन्होंने कद्दावर मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी शिव प्रताप शुक्ला को हरा दिया था। तभी से लगातार वह विधायक चुने जाते रहे हैं। लेकिन योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही दोनों के बीच रिश्तों को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। कहा जाता है कि आरएमडी योगी मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं। दोनों के रिशतों की चर्चाओं को तब और बल मिला जब आरएमडी ने सरकार को ठाकुरवादी कहते हुए कार्यकर्ता को नसीहत देते हुए सुनाई दिये थे। वहीं पिछले दिनों आरएमडी का एक वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था, जब उन्होंने अपनी खुन्नस निकाली थी। इसे लेकर भी राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के नीहितार्थ निकाले जा रहे हैं।