UP Election 2022: जिन्हें कभी सीएम योगी ने डाला था सलाखों के पीछे, आज वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी
UP Election 2022: गोरखपुर जिले की गोरखपुर सदर सीट। जहां से सूबे के मुखिया और गोरक्षनाख मठ के महंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। यही वजह है कि इस सीट की चर्चा सबसे अधिक हो रही है।;
UP Election 2022
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly election 2022) को लेकर सरगर्मी तेज है। देश की सबसे बड़ी विधानसभा में यूं तो 400 से अधिक सीटें हैं। लेकिन कुछ सीटें अपने वीवीआईपी उम्मीदवारों को लेकर हाईप्रोफाइल बन जाती है। इन सीटों पर होने वाली सियासी गतिविधियां मीडिया के केंद्र में होती हैं। ऐसी ही एक सीट है गोरखपुर जिले की गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar Seat)। जहां से सूबे के मुखिया और गोरक्षनाख मठ के महंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। यही वजह है कि इस सीट की चर्चा सबसे अधिक हो रही है।
पुराने विरोधी मैदान में
वैसे तो तमाम विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को उनके विधानसभा क्षेत्र में घेरने का प्लान बना रही हैं। लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी व्यक्तिगत अदावत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से है। इनमे गोरखपुर ऑक्सीजन कांड के आरोपी डॉ कफिल खान, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के करीबी रहे सुनील सिंह और आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के नेता चन्द्रशेखर आजाद (Leader Chandrashekhar Azad) शामिल हैं। तीनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को इस सीट पर चुनौती देने का ऐलान कर दिया है।
चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के मुखिया और युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army chief Chandrashekhar Azad) ने सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के उम्मीदवारी के ऐलान होने के पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लडेंगे। सीएम योगी पर उन्हें जेल भिजवाने का आरोप लगाते हुए आजाद ने कहा था कि योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे वो उनके खिलाफ खड़े होंगे। सीएम योगी के उम्मीदवारी के ऐलान के बाद उन्होंने गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar Seat) पर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। उनकी टीम ने गोरखपुर में चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। वो लगातार ट्विटर के माध्यम से भी सीएम योगी को घेर रहे हैं। भाजपा के सबसे कद्दावर मुख्यमंत्री को पटखनी देने का दावा करने वाले चंद्रशेखर कहते हैं वो स्वयं जल्द ही गोरखपुर सदर में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।
सुनील सिंह
सुनील सिंह (Sunil Singh) पूर्वांचल की राजनीति को वो नाम है जो कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के विश्वासपात्र हुआ करते थे। सीएम योगी का वदहस्त प्राप्त संगठन हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के वो राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। बाद के दिनों में योगी आदित्यनाथ के साथ रिश्ते बिगड़ने के बाद वो उनके प्रमुख विरोधी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए। और अब बतौर सपा नेता वो योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar Seat) से चुनाव लड़ने का दंभ भर रहे हैं। वो लगातार सपा प्रमुख से इस सीट से टिकट मांग रहे हैं। अब देखना होगा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Former Cm AkhileshYadav) सीएम के सहयोगी से विरोधी बनी सुनील सिंह को उनके सामने लड़वाते हैं या नहीं।
डॉ कफील खान
गोरखपुर ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए डॉ कफील खान लगातार मीडिया में बने रहते हैं। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur Medical College) में बतौर बाल रोग विशेषज्ञ कार्यरत 2017 में ऑक्सीजन के कमी के कारण हुई बच्चों के मौत के मामले में आरोपी बनाए गए थे। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। वो इस आरोप को झूठा बता योगी सरकार पर उन्हें और उनके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाते हैं। डॉ कफील भी गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़कर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) से अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेना चाहते हैं। डॉ कफिल खान इस सीट से कांग्रेस का टिकट चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें टिकट नहीं भी मिला तो वो इस सीट पर खड़े सबसे मजबूत उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे। उनका एक ही मकसद सीएम योगी को विधानसभा चुनाव हरवाना।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।