Kushinagar International Airport: कुशीनगर से दिल्ली फ्लाइट की बुकिंग शुरू, 3600 रुपये शुरुआती किराया
Kushinagar International Airport: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर ने दिल्ली की फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू
Gorakhpur News: पूर्वांचल के दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर (International Airport Kushinagar) से दिल्ली की फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार है। 26 नवम्बर से शुरू हो रही फ्लाइट के लिए स्पाइस जेट (Spice Jet ki booking starts) ने टिकटों की बुकिंग (Delhi flight booking starts) शुरू कर दी है। कुशीनगर से दिल्ली की सेवा 26 नवम्बर से शुरू हो रही है जबकि कोलकाता और मुम्बई की उड़ान 18 दिसम्बर से शुरू होगी। कुशीनगर से दिल्ली का किराया 26 नवम्बर को 3662 रुपये है। हालांकि कोलकाता और मुम्बई की बुकिंग स्पाइस जेट पर अभी अपडेट नहीं है। संभव है कि अगले एक से दो दिन में इन दोनों शहरों के लिए भी बुकिंग शुरू हो जाएगी।
स्पाइस जेट के एचआर मैनेजर आनंद देवरा ने बताया कि हमारी कंपनी ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। जल्द ही और भी शहरों के लिए सेवाएं लेकर आएंगे।
दिल्ली से एसजी-2987 दोपहर 12 बजे उड़कर 1.35 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी। जबकि यहां से 1.55 बजे उड़ान भरकर एसजी-2988 दोपहर 3.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। कुशीनगर से मुम्बई की उड़ान सप्ताह में तीन दिन होगी और एसजी-131 कुशीनगर एयरपोर्ट से 3.15 बजे उड़कर शाम छह बजे मुम्बई पहुंचेगी। जबकि एसजी-4039 दोपहर 3.25 बजे कुशीनगर से उड़कर से शाम 5.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह भी सप्ताह में तीन दिन उड़ेगी। उधर इंडिगो और एयर इंडिया विमानन कंपनियों ने भी दिल्ली और मुम्बई के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है। हालांकि इस पर अभी तक कोई शेड्यूल नहीं आया है।
कुशीनगर एयरपोर्ट फ्लाइट शेड्यूल (kushinagar international airport flight schedule)
फलाइट नम्बर एयरपोर्ट से एयरपोर्ट तक सप्ताह में उड़ान की संख्या
एसजी-2987 दिल्ली 12 बजे दोपहर कुशीनगर 1.35 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार
एसजी-2988 कुशीनगर 1.55 बजे दिल्ली 3.50 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार
एसजी-131 मुम्बई 12.10 बजे कुशीनगर 2.45 बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
एसजी-132 कुशीनगर 3.15 बजे मुम्बई शाम छह बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
एसजी-4038 कोलकाता 1.35 बजे कुशीनगर 3.20 बजे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
एसजी-4039 कुशीनगर 3.40 बजे कोलकाता 5.25 बजे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021