Prayagraj News: अंकित जायसवाल से अंकित टार्ज़न की रोमांचक कहानी, 2 हज़ार से अधिक जहरीले सांपों की बचाई जिंदगी

प्रयागराज के रहने वाले हैं अंकित टार्जन बीते 12 सालों से जहरीले सांपों को बचाने में लगे हुए हैं।

Report :  Syed Raza
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-08-27 17:09 IST

जहरीले सांप के साथ अंकित जायसवाल (फोटो-न्यूजट्रैक)

Prayagraj News: घर में अगर सांप दिख जाए या फिर किसी को पता चल जाए कि बिजखोपड़ा घर के किसी कमरे में छिपा हुआ है तो लोग डर जाते हैं या घबरा जाते हैं। कई खबरें भी सामने आई हैं, जिसमें सांप काटने की वजह से लोगों की जान तक जा चुकी है। ऐसे में प्रयागराज के रहने वाले हैं अंकित टार्जन बीते 12 सालों से उन पीड़ित परिवारों तक पहुंच रहे हैं, जिनके घरों में जहरीले सांप निकल आते हैं या फिर कोई और जंगली जानवर। जीव जंतु से खास लगाव रखने वाले अंकित बचपन से ही डिस्कवरी चैनल देख कर जीव जंतुओं के प्रति प्रेम जागृत हुआ। इसके बाद अंकित ने प्रण लिया कि जहां कहीं भी जंगली जीव जंतु निकलेंगे वहां वो पहुंचकर उनको सकुशल पकड़ कर के जंगल में छोड़ देंगे।

प्रयागराज ज‍िले के रहने वाले अंकित पिछले 12 साल से जहरीले सांपों को हाथों से पकड़ रहे हैं। पूरे जिले में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं होगा, जहां पर अंकित के बारे में चर्चा न हो।


ऐसे में प्रयागराज के लोगों ने अंकित का नाम टार्जन रख दिया है। लोग उसे अंकित टार्जन के नाम से पुकारते हैं। अंकित पिछले 12 सालों में तकरीबन ढाई हज़ार से अधिक जहरीले जंतुओं को पकड़ चुके हैं। खास बात इन जहरीले जंतुओं को मारते नहीं, बल्‍क‍ि जंगलों में सुरक्षित छोड़ते हैं।


प्रयागराज के कीडगंज के रहने वाले अंकित को बचपन से ही डिस्कवरी चैनल देखने का शौक था। अंकित को लगा क‍ि तब तक जहरीले जंतु किसी को काटते नहीं जब तक कि कोई उन्हें नुकसान न पहुंचाए। अंकित ने सबसे पहली बार पांच फीट का कोबरा सांप पकड़ा था। जिसे देखकर वहां पर मौजूद लोग बहुत डर गए थे, लेकिन अंकित ने इंडियन कोबरा को पल भर में अपने हाथों से पकड़ लिया।


जिसे देखकर लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ। इसके बाद अंकित को धीरे-धीरे लोग जाने लगे और जहां कहीं पर भी कोई भी ज़हरीला जीव जंतु निकलता हैं वहां पर अंकित सकुशल उसको पकड़ कर के सुरक्षित जगह छोड़ देता है। अंकित के चर्चे धीरे-धीरे पूरे प्रयागराज के साथ साथ अन्य पड़ोसी ज़िलों में भी हो गए है। अंकित ने 2 साल पहले एक घर में आए मगरमच्छ को भी पकड़ा था।

Tags:    

Similar News