Varanasi News : प्रियंका गांधी की तैयारियों को ललितेश ने लगाया पलीता, छोड़ दी कांग्रेस, पूर्वांचल में बड़ा झटका
Varanasi News : मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने आखिरकार गुरुवार को कांग्रेस छोड़ने का एलान कर कर दिया।;
Varanasi News : कयासों पर अंत लगाने वाले मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने आखिरकार गुरुवार को कांग्रेस छोड़ने का एलान कर कर दिया। गुरुवार की देर शाम वाराणसी पहुंचने के बाद शुक्रवार को औरंगाबाद हाउस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जहां पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की जानकारी दिया है।
औरंगाबाद हाउस पर आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुराने कांग्रेसी स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वालों की उपेक्षा से आहत होने के बाद यह फैसला लेना पड़ रहा है।
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
ललितेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर कुछ कमियां हमें दिखाई दे रही थी और उन कमियों को दुरुस्त करने के लिए हम लोग प्रयासरत रहे थे। प्रयास के बाद भी उन परिस्थितियों में कोई सुधार नहीं हुआ, इसलिए मैंने हमनें कांग्रेस पार्टी के सभी पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
ललितेश पति त्रिपाठी का साथ छोड़ने के बाद पूर्वांचल में दशकों पैर जमाये कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। 2017 के चुनाव के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में एक के बाद चुनाव हारने के बाद से ही ललितेश लंबे खुद को अकेला महसूस कर रहे थे।
ललितेश पति त्रिपाठी के द्वारा पार्टी छोड़कर दूसरी जगह जाने के सवाल पर कहा कि आगे का रास्ता क्या होगा इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुआ है। हम अपने सभी समर्थकों के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद आगे के रास्ते पर विचार विमर्श किया जाएगा। समर्थकों व चाहने वालों के हिसाब से ही रास्ता आगे का रास्ता तय किया जाएगा।