Varanasi News: गंगा के साथ वरुणा का रौद्र रूप, रिहाइशी इलाके में घुसा पानी
धर्म नगरी काशी पर आफत के बादल मंडरा रहे हैं। महादेव की नगरी में मोक्षदायनी गंगा अब रौद्र रूप में आ चुकी हैं। जिन घाटों पर दर्शन पूजन का दौर चलता था अब वहाँ नावें चल रही हैं।;
वाराणसी: धर्म नगरी काशी पर आफत के बादल मंडरा रहे हैं। महादेव की नगरी में मोक्षदायनी गंगा अब रौद्र रूप में आ चुकी हैं। जिन घाटों पर दर्शन पूजन का दौर चलता था अब वहाँ नावें चल रही हैं। गंगा के अलावा वरुणा नदी में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। नदी किनारे रहने वाले लोग घरों को सुरक्षित ठिकानों की ओर चल पड़े हैं। एनडीआरएफ के जवान लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों में चक्रमण कर रहे हैं।
नदी में समाये तटवर्ती इलाके
वाराणसी (Varanasi) में गंगा की प्रमुख सहायक नदी वरुणा में गंगा के पलट प्रवाह से इस समय पानी सैंकड़ों घरों को अपनी ज़द में ले चुका है। इस कारण कई इलाकों में लोग पलायन कर चुके हैं और सुरक्षित स्थानों पर टेंट और प्लास्टिक के सहारे रह रहे हैं।
लोगों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अभी तक उनसे हाल-चाल लेने नहीं आया। वाराणसी में गंगा दोपहर 3 बजे 3 सेंटीमीटर की रफ़्तार से 70.57 मीटर पर बह रही है। गंगा के पलट प्रवाह से वरुणा नदी अपने रौद्र रूप में आ गई है और शहरी क्षेत्र के कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ की विभीषिका बन गयी है।
ऊँचे स्थानों पर लोगों ने ली पनाह
लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थान पर टेंट और पन्नी बांधकर रहने को विवश हैं। लोगों का कहना किसी ने भी पिछले 5 दिनों में हमारी सुध नहीं ली। पंचकोसी के पैगम्बरपुर इलाके में भी वरुणा का पानी रिहायशी इलाके में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। लोग सुरक्षित ठिकाने की तलाश में निकल पड़े हैं। हालांकि इस बीच जिला प्रशासन ने भी राहत बचाव कार्य तेज कर दिया है। तटवर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा डी गई है। बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। माना जा रहा है कि अगले चौबीस घंटे में बाढ़ की विभीषिका और बढ़ेगी।