Varanasi News : वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर हादसे में मौत के बाद बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल
Varanasi News : उत्तर प्रदेश में वाराणसी में बड़ा बवाल हो गया है। वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर एक कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत गई, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।
Varanasi News : उत्तर प्रदेश में वाराणसी में बड़ा बवाल हो गया है। यहां वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर बुधवार की देरशाम एक कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत गई, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं, ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के चौबेपुर कोदूपुर निवासी नत्थू राजभर अपनी साइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर दूर जाकर गिरे। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दुर्घटना करके भाग रहे कार को रोक लिया, लेकिन ड्राइवर भागने में कामयाब हो गया। वहीं, ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया है। हाईवे पर दोनों तरफ से करीब दो-दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की भीड़ और उग्र हो गई। ग्रामीणों ने इस दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों को लाठी-डंडे और पत्थरों से प्रहार करके तोड़ डाला है। इस दौरान पुलिसकर्मियों से भी झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि दरोगा सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं, पांच-छह आम नागरिक भी घायल हुए हैं। भीड़ को उग्र होते देख और पुलिस फोर्स बुलाई गई है।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और एडीसीपी वरुणा सरवणन टी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों और आम नागिरकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान मृतक के परिजन सहित कई महिलाएं भी मौजूद थीं। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया है, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं थे। इसी दौरान पुलिस ने झड़प हो गई है।