Varanasi News: बाथरूम में फिसलकर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दाहिने पैर की हड्डी में आया क्रैक

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के होटल ताज में ठहरे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बाथरूम में फिसलकर गिरने से गंभीर चोट आ गई है। इस दुर्घटना में उनके दाहिने पैर में चोट आई है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-19 22:54 IST

बाथरूम में फिसलने से गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पैर में लगी चोट- (Photo- Social Media)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के होटल ताज में ठहरे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बाथरूम में फिसलकर गिरने से गंभीर चोट आ गई है। इस दुर्घटना में उनके दाहिने पैर में चोट आई है। आनन-फानन में उन्हें मंडलीय चिकित्सालय की इमरजेंसी एडमिट कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

 दाहिने पैर की हड्डी में आया क्रैक

अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह ने बताया कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का एक्स-रे किया गया है। एक्स-रे से पता चला कि उनके दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक हुआ है। आर्थों सर्जन डा. एके राय ने मंत्री के घायल पैर पर क्रेप बैंडेज लगाकर उन्हें कम से कम छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि वह जल्द ही ठीक होकर सक्रिय होंगे। शाही के साथ एक्सीडेंट की खबर मिलते ही उनके शुभचिंतकों के फोन आने लगे लोग उनको देखने के लिए जुटने लगे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए शाही वापस लखनऊ आ गए हैं। और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। इससे पहले उनका गाजीपुर जाने का कार्यक्रम था। 

Tags:    

Similar News