Varanasi News: काशी में उमड़ा आस्था का जनज्वार, बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं का रेला, तीन अचेत भक्तों ने तोड़ा दम, शहर में चौतरफा जाम

Varanasi News: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में स्नान के बाद काशी में गंगा नहाने और बाबा विश्वनाथ की देहरी पर शीश नवाने वालों की भीड़ के कारण पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-12 10:14 IST

kashi vishwanath dham  (photo: social media )

Varanasi News: प्रयागराज में त्रिवेणी में स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हाईवे से लेकर शहर तक की सड़कें और गालियां श्रद्धालुओं से ठसाठस भरी हुई है। माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में स्नान के बाद काशी में गंगा नहाने और बाबा विश्वनाथ की देहरी पर शीश नवाने वालों की भीड़ के कारण पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बाबा के दरबार तक श्रद्धालुओं की अंतहीन कतार लगी हुई है। भारी भीड़ को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती भी स्थगित कर दी गई।

महाकुंभ की भीड़ के पलट प्रवाह के साथ ही रविदास जयंती पर गुरु स्थल की रज माथे पर लगाने वालों की भी शहर में भारी भीड़ है। मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में पूर्व के स्नान पर्वों से अधिक श्रद्धालु उमड़े। घंटों से कतार में लगे कई श्रद्धालु अचेत होकर भी गिर पड़े। गंभीर हालत में तीन श्रद्धालुओं को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके अलावा कैंट स्टेशन पर भी देर रात तबीयत बिगड़ने पर एक यात्री की मौत होने की खबर है।

शहर से बाहर रोके जा रहे हैं वाहन

बाहर से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे पर मोहन सराय, अमरा अखरी और डाफी के पास रोका जा रहा है। जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को फूलपुर व हरहुआ तथा गाजीपुर रोड से आने वाले वाहनों को आशापुर के पास रोका जा रहा है। शहर में आ चुके बाहरी वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग व पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद मुख्य मार्ग छोड़कर वैकल्पिक मार्गो से शहर में घुसने वाले बाहरी वाहनों की काफी संख्या है।


श्रद्धालुओं से पटा बाबा विश्वनाथ का इलाका

काशी विश्वनाथ मंदिर का पूरा इलाका श्रद्धालुओं से पटा हुआ है। माघी पूर्णिमा से एक दिन पूर्व चौदस को ही काशी विश्वनाथ धाम के आसपास के क्षेत्र में भक्तों की भारी भीड़ रही। बाबा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को 6 से 8 घंटे तक कतार में लगना पड़ा मगर इसके बावजूद लोगों की आस्था कम नहीं हुई। दर्शन करने के बाद भक्त दोनों हाथ उठाकर हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए दिखे।

श्रद्धालुओं की अंतहीन कतार को देखते हुए इन दिनों बाबा दरबार भी रात के एक बजे तक खुल रहा है ताकि सभी श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन मिल सके। मंगलवार की रात एक बजे तक लगभग छह लाख भक्तों ने बाबा का दर्शन किया है। आज यह भीड़ और बढ़ने की संभावना है। मंगलवार की भोर से ही दर्शनार्थियों की कतार बाबा के दरबार में लग गई थी। गोदौलिया, चौक और मैदागिन इलाकों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इसके साथ ही पूरे इलाके की गलियां भी भक्तों से भरी हुई थीं।


तीन भक्तों ने तोड़ा दम,कैंट स्टेशन पर भी एक की मौत

मंगलवार को भक्तों के भारी भीड़ उमड़ने के कारण घंटों से कतार में लगे कई श्रद्धालु अचेत होकर गिर पड़े। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से अचेत होने वाले भक्तों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर हालत वाले तीन भक्तों को कबीरचौरा स्थित मंडली अस्पताल भेजा गया है जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इनमें दिल्ली की शक्ति, सिलीगुड़ी के मुन्नालाल और बिहार स्थित छपरा के संजय शाह शामिल हैं। ये सभी भक्त प्रयागराज महाकुंभ से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए काशी पहुंचे थे।

इन भक्तों के अलावा वाराणसी के कैंट स्टेशन पर भी तबीयत बिगड़ने के कारण एक श्रद्धालु की मौत होने की खबर है। बिहार के मुजफ्फरनगर के विजैल सेन को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News