Varanasi News: कन्ट्रोल रूम प्रभारी द्वारा धक्का देकर बाहर करने पर सफाई कर्मी हुए लामबन्द

Varanasi News: फाई कर्मचारी नेताओं द्वारा मंगलवार को कन्ट्रोल रूम प्रभारी से ड्यूटी के बारे में पूछने पर कन्ट्रोल रूम प्रभारी द्वारा धक्का मारकर बाहर करने पर उग्र सफाई कर्मियों ने विरोध किया।;

Update:2025-03-18 22:49 IST

Cleaning workers went on strike after control room in charge pushed them out(Photo: Social Media)

Varanasi News: सफाई कर्मचारी नेताओं द्वारा मंगलवार को कन्ट्रोल रूम प्रभारी से ड्यूटी के बारे में पूछने पर कन्ट्रोल रूम प्रभारी द्वारा धक्का मारकर बाहर करने पर उग्र सफाई कर्मियों ने मंगलवार को वरूणा बृज स्थित शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाल कर विकास भवन पहुंचकर विरोध में नारेबाजी किया। धरना स्थल पर आयोजित सभा का नेतृत्व करते हुए जिला मंत्री विजय भारती ने कहा कि सीडीओ द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम से सफाई कर्मचारियों को फोन द्वारा उपस्थित ली जाती है। उसके संबंध में जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री वार रूम प्रभारी संदीप विश्वास से शिष्टाचार मुलाकात व अपनी समस्या से अवगत कराने हेतु वार्ता करना चाहा किंतु वार्ता करने के बजाय कन्ट्रोल रूम प्रभारी द्वारा दोनों पदाधिकारियों को आफिस के बाहर कर दिया जो एक निंदनीय कार्य है।

कर्मचारी संघ के वक्ताओं ने जिला प्रशासन से कन्ट्रोल रूम प्रभारी सनदीप विश्वास को तत्काल प्रभाव से हटाने,दूरभाष द्वारा कन्ट्रोल रूम से होने वाली उपस्थिति बन्द करने समेत छ: सूत्रीय मांग किया। धरना व रैली का नेतृत्व जिला मंत्री विजय भारती ने तथा संचालन जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने किया। धरने में प्रमुख रूप से विजय पटेल, अरविंद भारती, लाल बहादुर, विजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, जितेंद्र वर्मा, विष्णु प्रसाद, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, अन्नू पटेल, गोविंद यादव, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र वर्मा, शिव जनक, करण दास, श्रमण कनौजिया समेत सैकड़ो सफाई कर्मी शामिल रहे।

शाइनसिटी कम्पनी के मालिक राशिद नसीम के विरुद्ध फरारी की हुई उद्घोषणा

जनपद वाराणसी में शाइनसिटी कंपनी के मालिक राशिद नसीम के द्वारा वर्ष 2016 में कैंट थाना क्षेत्र के जेपी मेहता इंटर कॉलेज के पास सर्वोदय काम्प्लेक्स में कंपनी का कार्यालय खोला गया था। राशिद नसीम कंपनी का व्यवसाय स्वयं तथा अपने साथियों के साथ करता था। इनके द्वारा वाराणसी एवं आसपास के जनता के लोगों से करोड़ों रुपया प्लॉट, आवासीय योजना और अन्य लुभावनी योजनाओं के नाम पर जमा करवाया गया था। लगभग 3 वर्ष बाद कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी से निवेशकों का करोड़ों रुपया लेकर पलायन कर गयी। निवेशकों को ना तो प्लाट मुहैया कराया गया और ना ही पैसा वापस किया गया। शाइनसिटी कंपनी के विरुद्ध लगभग वाराणसी के थाना कैंट, सिगरा, मण्डुवाडीह और रोहनिया आदि थानों पर लगभग सौ मुकदमे पंजीकृत हैं। प्रकरण को गम्भीरता से देखते हुए शासन ने इसकी जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी को जिम्मेदारी सौंपी।

ईओडब्ल्यू की अबतक की कार्यवाही में मालिक राशिद नसीम के अलावा सभी अभियुक्त जेल में बंद हैं। अभियुक्त राशिद नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी जीटीवी नगर करेली प्रयागराज अभी तक चकमा देकर फरार है। न्यायालय स्पेशल सीजेएम वाराणसी द्वारा राशिद नसीम के विरुद्ध फरारी एवं उद्घोषणा आदेश (धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता) निर्गत किया गया है। आदेश के अनुपालन में जांच कर्ता पुलिस उपाधीक्षक महेश पाण्डेय द्वारा थाना कैंट पर पंजीकृत नौ मुकदमे में तथा निरीक्षक विजय प्रकाश यादव के द्वारा थाना कैंट और शक्ति नगर, सोनभद्र पर पंजीकृत एक-एक मुकदमे में मुनादी और डुगडुगी की कार्यवाही की गयी। जांच कर्ता अधिकारियों के द्वारा कोर्ट द्वारा निर्गत नोटिस की प्रति को अभियुक्त के मूल निवास स्थान, सार्वजनिक स्थान और न्यायालय गेट पर चस्पा किया गया।

उद्घोषणा की कार्यवाही के बाद फरार अभियुक्त राशिद नसीम को एक माह के अंदर न्यायालय में उपस्थित होना है। यदि निर्धारित अवधि में अभियुक्तगण न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके चल संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।एसपी के जन सम्पर्क अधिकारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि राशिद नसीम के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद के विभिन्न थानों पर लगभग 550 मुकदमे पंजीकृत हैं। सभी में राशिद नसीम फरार चल रहा है।

Tags:    

Similar News