Varanasi News: फाग गीतों व ठंडई के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ सर्व वैश्य समाज समिति काशी का होली मिलन समारोह

Varanasi News: रंगों का पर्व होली पूरे देश में उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी पर्व के मौके पर सर्व वैश्य समाज समिति काशी द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी मेल-मिलाप और सहयोग को बढ़ावा देना था।;

Update:2025-03-16 19:56 IST
Varanasi News: रंगों का पर्व होली पूरे देश में उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी पर्व के मौके पर सर्व वैश्य समाज समिति काशी द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी मेल-मिलाप और सहयोग को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, समिति के अध्यक्ष आर.के. चौधरी, महामंत्री दीपक कुमार बजाज और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैश्य समाज न केवल व्यापार और उद्योग से जुड़ा हुआ है, बल्कि समाज की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान भी देता है। उन्होंने इस समाज को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि होली जैसे पर्व हमें एक साथ लाने और खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करते हैं। आर.के. चौधरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में वैश्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि यह समाज न केवल अपनी आजीविका का प्रबंधन करता है, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित करता है।

कार्यक्रम की शान रही पद्मश्री मालिनी अवस्थी, जिन्होंने अपनी सुमधुर आवाज में फाग और होली गीत गाए। उनके गीतों "होली खेले मसाने में" और "होली खेले रघुबीरा अवध में" पर मौजूद सभी लोग झूम उठे और वातावरण में होली की खुशी छा गई।

समारोह के दौरान वैश्य समाज के अंतर्जातीय विवाह करने वाले दंपतियों और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। मंत्री जी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनके साहसिक फैसले की सराहना की।

समिति के महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने बताया कि सर्व वैश्य समाज समिति काशी समाज के उत्थान और समाज कल्याण के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। इस समारोह का आयोजन इसी उद्देश्य के तहत किया गया था, ताकि समाज के सभी वर्गों को एकजुट किया जा सके।

कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज, अग्रवाल समाज, जायसवाल समाज, साहू समाज, तेली समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, स्वर्णकार समाज, मद्धेशिया समाज और अन्य वैश्य समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकत्र हुए थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने मंच से बताया कि यह संगठन समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है और भविष्य में इसे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर फैलाया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों के लिए स्वादिष्ट बनारसी चाट, गुजिया, दही-बड़ा, पाव भाजी और ठंडई की व्यवस्था की थी, जिसका सभी ने आनंद लिया। इस समारोह ने वैश्य समाज के एकजुटता और सहयोग के संदेश को बल प्रदान किया, और माननीय प्रधानमंत्री के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया।

Tags:    

Similar News