Varanasi में बदमाशों ने दुकान में घुसकर पिता-बेटे को मारी गोली, कांग्रेस ने यूपी के डबल इंजन को कहा अपराधी हितैषी सरकार

Varanasi News: दोपहर बाइक सवार तीन हमलावरों ने सराफा कारोबारी के दुकान में घुसकर दोनों कारोबारी पिता-बेटे गोली मार दी। दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े।;

Update:2025-03-09 21:19 IST

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक वारदात को अजाम दिया गया। अज्ञात बदमाशों ने रविवार को एक दुकान में घुसकर पिता और बेटे को गोली मारी है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों पिता-पुत्र को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं कांग्रेस ने घटे इस अपराध पर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

सराफा कारोबारी पर हमला

बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पिता-पुत्र को गोली मारने के बाद कैश और जेवरात भी लूट ले गए। घटना वाराणसी जिले बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक की है। रविवार दोपहर बाइक सवार तीन हमलावरों ने सराफा कारोबारी के दुकान में घुसकर दोनों कारोबारी पिता-बेटे गोली मार दी। दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े।

वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। बड़ागांव पुलिस ने घायल विकास और उसके पिता सियाराम को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की पड़ताल में जुट गए हैं। पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

एकाएक दुकान में घुसे बदमाश

एसीपी और एडीसीपी अहरक गांव में दो थानों का फोर्स लेकर पहुंचे हैं। पुलिस विवाद समझने के साथ ही हमलावरों की तलाश भी कर रही है। स्थानीय लोगों के बताए जाने के मुताबिक, बदमाश एकाएक दुकान में घुस गए और पिता-पुत्र दोनों परहमला बोल दिया। बदमाश लगभग 22 हजार रुपये और चांदी के सामान लूट ले गए हैं।

कांग्रेस का X पर पोस्ट

कांग्रेस ने साधा निशाना

वारणसी में घटे इस घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "यूपी की डबल इंजन सरकार में हर वर्ग दहशत में जीने को मजबूर है। इस दहशत का अंत अपराधी हितैषी सरकार को हटाकर ही हो सकता है।"

Tags:    

Similar News