Varanasi News: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने असहाय मरीजों को मिठाई बांटकर मनाई होली
Varanasi News: वाराणसी में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों द्वारा शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में असहाय व लावारिस मरीजों को मिठाई, गुझिया, खजूर और कपड़ें बांटकर होली मनाई गई।;
Samajwadi Party workers and social workers celebrated Holi by giving sweets to helpless patients (Photo: Social Media)
Varanasi News: वाराणसी में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों द्वारा शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में असहाय व लावारिस मरीजों को मिठाई, गुझिया, खजूर और कपड़ें देकर हर साल की तरह इस वर्ष भी होली मनाई गई। कार्यक्रम की खास बात उसकी गंगा-जमुनी तहजीब व एकता रही। इस कार्यक्रम में हिन्दू समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज ने भी बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया। मुस्लिम समाज के लोग रोजा रहते हुए भी जिन मरीजों के साथ कोई नही था उनको मिठाई, गुझिया, खजूर बांटते हुए अबीर-गुलाल भी लगाया। इस मौके पर सबने बताया कि हमलोग भारत के लोग हैं और यहां हमेशा से मिल-जुलकर रहते आये हैं, साथ में पढ़ने से लेकर व्यवसाय, सुख-दुःख में शामिल होना, साथ में सभी धर्मो के त्योहारों को मनाना ही तो हमे हर धर्म सिखाता है।
8 सालों से इनके साथ होली मनाते आए हैं
समाजवादी पार्टी के नेता एवं समाजसेवी शुभम सेठ "गोलू" ने कहा कि वह पिछले 8 वर्षों से समाज सेवा कर रहे हैं और पिछले 8 वर्षों से इन मरीजों के साथ होली मनाते आ रहे हैं जिसमें कोई हिंदू या मुसलमान नहीं है, सभी समान हैं और सभी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता एवं राष्ट्रीय सचिव श्री जीशान अंसारी ने कहा कि हम हर वर्ष इन मरीजों के साथ होली मनाते हैं, सिर्फ होली ही नहीं बल्कि दिवाली भी मनाते हैं, मेरे जैसा मुसलमान आज मरीजों के साथ रोजा रखकर, अबीर-गुलाल लगाकर होली मना रहा है, कुछ लोग इस गंगा-जमुनी तहजीब को तोड़ना चाहते हैं, यह एकता एक पार्टी विशेष की आंखों की किरकिरी बन गई है, जब सत्ता कमजोर होती है तो अधिकारी बेलगाम हो जाते हैं और जब अधिकारी सरकार चलाने लगेंगे तो समाज में अराजकता फैल जाएगी लेकिन जब तक हमारे जैसे लोग हैं हम समाज को जोड़ने का काम करते रहेंगे।
ये रहें मौजूद
समाजवादी पार्टी के नेता जीशान कलाम ने कहा कि आज समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है, सरकार स्वयं और अपने अधिकारियों के माध्यम से समाज में जहर फैला रही है, लेकिन कुछ भी हो जाए हम उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे, इस कार्यक्रम में दानिश, शानू खान, रितेश गुप्ता, राज गुप्ता, सुजीत गुप्ता, एडवोकेट अमरेंद्र पांडे आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।