Varanasi Jam: महाकुंभ के बाद वाराणसी में उमड़ा जनसैलाब, बाहरी वाहनों पर लगी रोक
Varanasi Jam: वाराणसी में भीड़ के मद्देनजर चार पहिया वाहनों और बसों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है।;
Varanasi Jam: तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते प्रयागराज में भयंकर जाम लग गया है। 24 घंटे से भी ज्यादा समय से लोग सड़कों पर ही फंसे हुए हैं। लोगों को कई किलोमीटर पैदल ही चलना पड़ रहा है। संगम स्टेशन को भी 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है। जाम का आलम यह है कि प्रयागराज की सड़कों और गलियों में वाहन और लोगों की भीड़ ही दिखायी दे रही है।
वहीं महाकुंभ में स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं। जिससे प्रयागराज का ही नजारा वाराणसी में भी नजर आ रहा है। वाराणसी में भीड़ के मद्देनजर चार पहिया वाहनों और बसों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। वाराणसी में 12 फरवरी तक चार पहिया वाहनों और बसों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। पहले यह प्रतिबंध 24 जनवरी से पांच फरवरी की रात तक के लिए लागू किया गया था। इसके बाद तिथि को नौ फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया और अब 12 फरवरी में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।
एडीसीपी राजेश पांडेय ने बताया कि महाकुम्भ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अभी फिलहाल कमी नहीं आ रही है। माघ पूर्णिमा को भी त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। जिसके चलते यह प्रतिबंध अभी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पहले की व्यवस्था की तरह ही चार पहिया वाहनों को रूटवार शहर के बाहर रोका जाएगा और पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ा किया जाएगा।
गाजीपुर, आजमगढ़ और जौनपुर की रोडवेज और निजी बसों को हरहुआ बस पार्किंग, रिंग रोड के बाएं तरफ रामेश्वर लॉन के सामने, कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में खड़ा कराया जा रहा है। यहां से यात्रियों को सिटी बसों से छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं प्रयागराज, सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाली रोडवेज और निजी बसों को मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में पार्क कराया जा रहा है।
वहीं, दूसरे जनपदों के वाहनों के लिए रूटवार बैरिकेडिंग और पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। सोनभद्र, मिर्जापुर और प्रयागराज से आने वाले वाहनों के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज और अखरी बाईपास की ओर से आने वाले वाहनों के लिए संत रविदास मंदिर मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इसके बाद चंदौली, आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर से आने वाले वाहनों की सीमा चौकाघाट चौराहा और लकड़ी मंडी तिराहा में रोका जा रहा है। इन वाहनों को संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में पार्क कराया जा रहा है।
यात्रियों की सुविधा को आज 12 ट्रेनों का होगा संचालन
प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे आज (10 फरवरी) 12 ट्रेनों का संचालन करेगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या-05004 गोरखपुर से रात्रि 9.30 बजे प्रस्थान कर झूंसी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या-05003 झूंसी से प्रातःकाल 7.45 बजे चलकर गोरखपुर की ओर जाएगी। ट्रेन संख्या-05109 वाराणसी से प्रातःकाल आठ बजे प्रस्थान कर झूंसी जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या-05105 वाराणसी से अपरान्ह 12.30 बजे चलकर प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या-05111 वाराणसी से सायं 4.45 बजे झूंसी के लिए रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या-07108 वाराणसी से सायं 5.30 बजे चलकर विजयवाड़ा पहुंचेगी। इसी तरह अन्य ट्रेनें का भी संचालन किया जाएगा।