Varanasi News: अमित के शानदार प्रदर्शन से ईश्वरदेव एकादश की बड़ी जीत, विद्याभास्कर को आठ विकेट से हराया
37th Kanishkadev Goravala Media Cricket Competition: काशी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी प्रेस क्लब और जिला प्रशासन के तत्वावधान में डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में हुआ।;
37th Kanishkadev Goravala Media Cricket Competition: 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ईश्वरदेव मिश्र एकादश और विद्याभास्कर एकादश के बीच खेला गया। जिसमें ईश्वरदेव मिश्र एकादश के अमित मिश्र ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 37 रन बनाए और दो विकेट झटके। अमित के इस प्रदर्शन की बदौलत ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने विद्याभास्कर एकादश को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख और समाजसेवी अवधेश पाठक ने किया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्याभास्कर एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया। विद्याभास्कर की ओर से विनय शंकर सिंह ने सबसे अधिक 28 रन बनाए, जबकि सुभाष राय और सुब्रतो ने 12-12 और राहुल ने 11 रन का योगदान किया। ईश्वरदेव मिश्र एकादश की ओर से गेंदबाजी में अमित मिश्र और रवि सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 2 और 3 विकेट झटके।
जवाब में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 11.4 ओवर में ही केवल दो विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अमित मिश्र ने बल्ले से भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया उन्होंने नाबाद 37 बनाए। वहीं अमित मिश्र द्वितीय ने अच्छा खेल खेलते हुए 34 बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
काशी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी प्रेस क्लब और जिला प्रशासन के तत्वावधान में डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में हुआ। इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र और मंत्री विनय शंकर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।