महाशिव रात्रि पर काशी विश्वनाथ आने वालों से मंदिर ट्रस्ट ने किया अनुरोध, दी ये हिदायत; दिव्यांगो के लिए है खास व्यवस्था
Kashi Vishwanath Mandir on Maha Shivratri 2025: 26 फरवरी को महाशिव रात्रि पर्व है। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों जोरो सोरों पर है। इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से ऐतिहात रखने का निर्देश दिया है।;
Kashi Vishwanath Dham
Kashi Vishwanath Mandir on Maha Shivratri 2025: 26 फरवरी को महाशिवा रात्रि पर्व है। इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों जोरो सोरों पर है। तो वहीं अभी से ही बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के तांता लगना भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से ऐतिहात रखने का निर्देश दिया है।
महाशिव रात्रि के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों पर काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि सबसे बड़ा पर्व होता है। इस समय विश्व का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ चल रहा है और महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाता है। उस दिन काशी में तमाम नागा संन्यासी भी आते हैं।
दिव्यांगों के लिए ये है सुविधा
श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने उनके स्वागत के लिए पुष्प अर्पण की व्यवस्था की है। साथ ही मंदिर प्रशासन की तरफ हम जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि दिव्यांग, विकलांग, छोटे बच्चे और बूढ़े घर पर रहकर भी ऑनलाइन भगवान के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया चैनलों पर पूरे दिन लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
खाली पेट लाइनों में न लगने का अनुरोध
भूषण मिश्रा ने कहा कि जो लोग यहां आने की कोशिश कर रहे हैं, वे ज्यादातर उपवास पर रहते हैं उनसे भी अनुरोध है कि वे खाली पेट लाइनों में न लगें क्योंकि दर्शन की अवधि और कतार बहुत अधिक होगा। लंबे समय तक खाली पेट रहने से समस्या हो सकती है। जो परम्पराएं बीच में छूट गई थीं, उन्हें पुनर्जीवित किया गया है और शिवरात्रि का आयोजन पूरे उत्सव के साथ सभी शास्त्रों के अनुसार संपन्न किया जाएगा।