[nextpage title="next" ]
वाराणसीः पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अब लोगों को फ्री में योग सीखने का मौका मिल रहा है। जिले की एक महिला योग गुरू ने गांव गांव जाकर लड़कियों और महिलाओं को योग सिखाने का बीड़ा उठाया है।
आगे की स्लाइड्स में पढि़ए खबर...
यह भी पढ़ें... मिसाल बनीं 45 साल की बबीता, फ्री में सिखाती हैं महिलाओं को योगा
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
-वाराणसी की योग गुरू पुष्पांजलि शर्मा पीएम के क्षेत्र में गांव-गांव जाकर योग सिखा रही हैं।
-शुरुआत में पुष्पांजलि ने वाराणसी से लगभग 25 किलोमीटर दूर आयर गांव को चुना है।
-पुष्पांजलि पहले तो गांव की लड़कियों और महिलाओं को योग के बारे में बता कर उन्हें जागरूक करती हैं।
-फिर गांव के ही एक बगीचे में लड़कियों को योग सिखाना शुरू करती हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढि़ए खबर...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
-आज गांव की अधिकतर लड़कियां पुष्पांजलि से योग सीख रही हैं।
-पुष्पांजलि का इस योग दिवस पर लक्ष्य है कि इस बार योग दिवस पर आस-पास के गांव से 500 सौ लड़कियों को योग के लिए तैयार करें।
-ताकि ये लड़कियां अपने साथ-साथ अपने किसान माता-पिता को भी योग के लिए जागरूक कर सकें।
आगे की स्लाइड्स में पढि़ए खबर...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
सभी धर्म के लोग सीख रहे हैं योग
-योग सीख रही रिंकी और रोजा ने बतायाा कि उनके गांंव लड़कियां कुछ दिन पहले तक सिर्फ योग का नाम ही जानती थीं।
-योग कैसे होता है इसके बारे ने उन्हें पता तक नहीं था।
-लेकिन आज ये लड़कियां योग तो जानती ही हैं साथ ही प्रत्येक दिन घरों से निकल कर योग सीखती हैं।
-गांव में हिन्दू हो या मुस्लिम सभी घरों की लड़कियां यहां आकर योग सीखती और और फिर घर जाकर अपने माता पिता को योग सिखाती हैं।
[/nextpage]