Rae Bareli: योगी सरकार में बेखौफ हुए भूमाफिया
थकहार कर आज सभी पीड़ित पुरुष व महिलाओं ने जिलाधिकारी आवास कार्यालय पहुंचे और उनसे गुहार लगाई की उनकी जमीन उन्हें वापस दिलाई जाए।;
land mafia became fearless in the Yogi government (Image: Newstrack)
Rae Bareli: शनिवार को रायबरेली के जिलाधिकारी आवास पर दर्जनों की संख्या में डीएम आवास कार्यालय पहुचे और वंहा न्याय दिलाने की अर्जी लगाई।बताते चले ये सभी हरचंदपुर थाना क्षेत्र के निवासी है और इनके जमीन पर गांव के दबंगो ने लेखपाल व कानूनगो की मदद से कब्जा कर लिया। पीड़ितों ने इसकी सूचना थाने व उपजिलाधिकारिसे की लेकिन दबंगो की पकड़ के सामने इनकी अर्जी को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
थकहार कर आज सभी पीड़ित पुरुष व महिलाओं ने जिलाधिकारी आवास कार्यालय पहुंचे और उनसे गुहार लगाई की उनकी जमीन उन्हें वापस दिलाई जाए।
जानकारी के अनुसार जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कंदोरा गांव निवासी पप्पू व अरमान आज अपने रिश्तेदारों के साथ जिलाधिकारी आवास कार्यालय पहुचा।पीड़ित का आरोप है कि उसकी सात विश्वा जमीन जो कि सड़क से लगी है और कीमती हैं गांव के ही दबंगो ने राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से कब्ज़ा कर लिया।हम लोगो ने थाने व तहसील में गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी मदद नही की।
थक हार कर आज वो अपनी पत्नियों व रिश्तेदारों के साथ न्याय की गुहार लगाने जिलाधिकारी के पास पंहुचे। फिलहाल डीएम ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।