Raebareli News: CMS महेन्द्र कुमार मौर्या ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, OPD में नहीं मिला कोई डॉक्टर
Raebareli News: अस्पताल न पहुंचकर डॉक्टर अपनी किलिनीक पर ज्यादा ध्यान देते हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महेन्द्र कुमार मौर्या के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर OPD से नदारद मिले।;
रायबरेली: मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महेन्द्र कुमार मौर्या ने किया रायबरेली जिला अस्पताल का निरीक्षण, OPD में सभी चिकित्सक मिले नदारद
Raebareli News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) प्रदेश के अस्पतालों और सीएससी का दौरा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अधिकारी और डाक्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भले ही जिला अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हों मगर जिला अस्पताल का हाल बहुत ही बुरा देखने को मिल रहा है। रायबरेली के जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए जिला अस्पताल के अधीक्षक महेन्द्र मौर्य (CMS Mahendra Kumar Maurya) ने कमर कस लिया है।
बात की जाए रायबरेली के जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की तो सुबह मरीजों को देखने की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और दूरदराज से आए हुए मरीज अपने परिजनों को दिखाने के लिए काफी देर से बैठे हुए हैं। ओपीडी में जहां सुबह 8 बजे से मरीज देखने का निर्देश हुआ है।
हम डॉक्टर को दिखाने के लिए सुबह से ही बैठे हैं मगर अभी तक डॉक्टर ओपीडी में नहीं आए हैं- मरीजों ने बताया
वहीं समय से अस्पताल न पहुंचकर डॉक्टर अपनी किलिनीक पर ज्यादा ध्यान लगाने में जुटे रहते हैं। मगर आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महेन्द्र कुमार मौर्या के निरीक्षण के दौरान कई घंटों से डॉक्टर ओपीडी से नदारद मिले। कई मरीजों ने बताया कि हम डॉक्टर को दिखाने के लिए सुबह से ही बैठे हैं मगर अभी तक डॉक्टर ओपीडी में नहीं आए हैं।
ओपीडी में सभी चिकित्सक नदारद मिले
वहीं अधीक्षक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया जिला चिकित्सालय की ओपीडी में सभी चिकित्सक नदारद मिले और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलीम भी ओपीडी से नदारद मिले और बच्चों के डॉक्टर ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी भी ओपीडी से नदारद मिले, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेंद्र मौर्य ने सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा है और कार्य सुधार लाने की नसीहत भी दी है।