कोरोना पीड़ितों के लिए आखिरी दम तक लड़ता रहा लेखपाल, ड्यूटी के बाद हुई मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सलोन तहसील में तैनात एक लेखपाल की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। मृतक लेखपाल कोरोना महामारी में बचाव में लगी ड्यूटी कर घर लौटे थे, उसके बाद उन्हे अटैक पड़ गया
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सलोन तहसील में तैनात एक लेखपाल की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। मृतक लेखपाल कोरोना महामारी में बचाव में लगी ड्यूटी कर घर लौटे थे, उसके बाद उन्हे अटैक पड़ गया था। आनन-फानन में उन्हे लखनऊ पीजीआई ले जाया गया जहां उन्होंने बुधवार सुबह आखरी सांस ली।
कोरोना वायरस की ड्यूटी से लौट रहे लेखपाल को आया हार्ट अटैक
जानकारी के अनुसार सीनियर लेखपाल हरिनरायण तिवारी जिले के रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के मूल निवासी थे। वो यहां सलोन तहसील में कार्यरत थे। मंगलवार रात आफिस से काम कर वो कमरे पर लौट रहे थे कि बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास उन्हे माइनर अटैक पड़ा।
अस्पताल में दोबारा आया अटैक, हुई मौत
जैसे तैसे वो नार्मल हुए और रूम पर गए। रात दस बजे के आसपास उन्हे एक बार फिर तेज दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हे सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उन्हे एसजीपीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ेंः मास्क पहनने वालों की 5 गलितयां: सुधार लें अभी, वरना भुगतना पड़ेगा ये अंजाम
यहां बुधवार को सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनकी तीन बेटियां हैं। जिसमें एक बेटी की शादी हो गई दो बेटी शादी करने के लिए बाकी हैं।
रायबरेली में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा
गौरतलब है कि रायबरेली में एक दिन में 33 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है। इनमें 16 जमाती थे, जो सहारनपुर जिले के हैं। इसके अलावा रायबरेली निवासी 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। ये सभी शहर के फातिमा मस्जिद एरीये में रह रहे थे। जबकि पूर्व में दो जमाती पाजिटिव पाए गए थे। पुलिस ने शहर के फातिमा मस्जिद एरीये और बछरावा क्षेत्र के एरीये को हाट स्पाट कर दिया गया है। सीमाएं सील कर सख्ती बढ़ा दी है। जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 43 हो गयी है।
रिपोर्टर : नरेंद्र
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।