Raebareli: रायबरेली जिला जेल में बंदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
Raebareli: रायबरेली जिला जेल में बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बंदी दो महीने पहले ही दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।;
Raebareli: रायबरेली जिला जेल में बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बंदी दो महीने पहले ही दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जेल रोड पर जाम लगा दिया था। परिजनों ने मामले की जांच कराए जाने के मांग की है।
हालांकि कस्टोडियल डेथ में स्वाभाविक रूप से न्यायायिक जांच होती है, जो इस मामले में भी होगी। बछरावां थाना इलाके के खैरहनी गांव का रहने वाला राघवेंद्र सिंह 376, 366 और पॉक्सो एक्ट के तहत बीते 13 सितंबर को बंद हुआ था। राघवेंद्र ने दूसरी बिरादरी की लड़की से शादी की थी, जिसे लेकर परिजन नाराज थे। उधर जिस लड़की से शादी की थी वह भी नाबालिग थी जिसने परिजनों के दबाव में मुकदमा दर्ज करा दिया था। यही कारण था कि राघवेंद्र से मिलने न परिजन आते थे और न ही लड़की पक्ष के।
पुरानी बैरक में उसका शव अंगोछा से लटका मिला: जेलर
जेलर सत्यप्रकाश के मुताबिक छह नंबर बैरक में बंद राघवेंद्र गिनती के समय इधर उधर हो गया था। एक बंदी कम होने पर उसकी खोजबीन हुई तो पास की ही एक पुरानी बैरक में उसका शव अंगोछा से लटका मिला। जेल प्रशासन ने तुरंत ज़िला प्रशासन को सूचना दी।
फॉरेंसिक जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जिला प्रशासन ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यहां मॉर्चरी में परिजनों के सामने वीडियोग्राफी कराकर पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया है।