Raebareli News: टमाटर-अदरक के बाद अब रूला रहा प्याज, सब्ज़ियों के दाम ने बिगाड़ा किचन का बजट
Raebareli News: त्योहारी सीजन में सब्ज़ियों के दाम इतने ज्यादा बढ़ गये हैं कि आम आदमी की जेब कट रही है। वहीं सब्जियों ने बेहताषा बढ़ दाम किचन का बजट बिगाड़ दिया है।
Raebareli News: अभी कुछ दिन पहले टमाटर थाली से गायब हो गया था। अब प्याज़ लोगो को खून के आंसू रुला रहा है। प्याज़ की कीमत आसमान छू रही है। त्योहारी सीजन में सब्ज़ियों के दाम इतने ज्यादा बढ़ गये हैं कि आम आदमी की जेब कट रही है। सब्जियों ने बढ़े दाम ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है।
बिना लहसुन-प्याज के सब्ज़ी खाने को मजबूर
न्यूज़ ट्रैक के संवाददाता नरेंद्र सिंह ने नवीन गल्ला मंडी में सब्जी विक्रेताओं से बात की। सब्ज़ी विक्रेता ने बताया कि प्याज़ का स्टॉक खत्म हो गया था। अभी जो नया स्टॉक आया है। इसकी वजह से प्याज की कीमतें अचानक बढ़ गई है। कुछ लोगों ने जमाखोरी भी शुरू कर दी है जिसकी वजह से प्याज़ की कीमतें बढ़ी हुई है। हालांकि आज प्याज का रेट कुछ कम हुआ है और प्याज 55 रुपए से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है अभी कुछ दिन पहले यही प्याज़ 20 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। सब्जी खरीदने आए आम नागरिकों ने बताया कि महंगाई तो चरम पर है ही जिस तरीके से सिलेंडर महंगा है तमाम और चीज महंगी है ठीक वैसे ही अब सब्जियां महंगी हो गई है। प्याज़ के अलावा लहसुन और अदरक भी महंगे हो चले हैं। किचन का बजट पूरी तरीके से बिगड़ चुका है। थाली से प्याज़ गायब हो चुका है। लहसुन और प्याज के बिना सब्ज़ी खाने पर मजबूर है।
जमाखोरी की वजह से प्याज हो रहा महंगा
सब्जी खरीदने आए इकरार अहमद ने बताया कि यह सब जमाखोरी की वजह से हो रहा है वरना प्याज अचानक इतनी जल्दी महंगा नहीं होता। त्यौहार का सीजन है शादियां भी हो रही है जिसकी वजह से लोगों ने प्याज़ की जमाखोरी शुरू कर दी है और यही वजह है कि प्याज की कीमतें बढ़ गई है। सब्जी खरीदने आए निलेश ने बताया कि प्याज लहसुन, अदरक तो महंगे हैं ही, नींबू-पुदीना जैसी चीज भी महंगी हो गई है। अब क्या कारण है वह समझ नहीं आ रहा है लेकिन थाली से सब्जियां गायब हो रही है।