Delhi to Raebareli Flight: रायबरेली से दिल्ली के लिए जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा- अजय अग्रवाल

Delhi to Raebareli Flight: अजय अग्रवाल ने स्पाइसजेट के अध्यक्ष का धन्यवाद अदा। किया कहा कि, 'उन्हें विश्वास है कि पर्याप्त संख्या में यात्री रायबरेली से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट एयरलाइन को मिलेंगे। उनको कोई घाटा नहीं उठाना पड़ेगा।';

Report :  aman
Update:2024-01-20 20:31 IST

अजय अग्रवाल (Social Media)

Delhi to Raebareli Flight: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से जल्द ही दिल्ली के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो सकती है। ऐसी संभावना लोक सभा चुनाव से पहले रायबरेली से पूर्व प्रत्याशी और उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने जताई है। बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल ने शनिवार (20 जनवरी) को बताया कि दिल्ली और रायबरेली के बीच जल्द विमान सेवाएं शुरू किए जाने की संभावना है। उन्होंने रायबरेली से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फुरसतगंज एयरपोर्ट (Fursatganj Airport) से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है ।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष से की बात

भाजपा नेता तथा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फुरसतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में अजय अग्रवाल ने प्राइवेट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह से फोन पर विस्तृत वार्ता की।

फुरसतगंज एयरपोर्ट रायबरेली से 10 मिनट की दूरी पर 

उन्होंने बताया कि, 'रायबरेली की आम जनता की लंबे समय से मांग है कि फुरसतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जाए। क्योंकि, रायबरेली से काफी संख्या में यात्री रोजाना दिल्ली जाते हैं। उसके लिए उन्हें लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) जाना पड़ता है। जबकि, फुरसतगंज एयरपोर्ट रायबरेली से 10 मिनट की दूरी पर है।'

 स्पाइसजेट के अध्यक्ष भी उत्सुक 

आपको बता दें, इस एयरपोर्ट पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस पर स्पाइसजेट के अध्यक्ष ने बताया कि, 'वह अयोध्या के लिए कई फ्लाइट्स 23 जनवरी से शुरू करने वाले हैं। वह इस बात के लिए जल्द अध्ययन कराएंगे कि एक फ्लाइट अयोध्या से चलकर फुरसतगंज होते हुए दिल्ली के लिए आए तथा फिर रात्रि को फ्लाइट दिल्ली से चलकर फुरसतगंज होते हुए अयोध्या चली जाए।' अजय अग्रवाल ने इस पर उनको धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि, उन्हें विश्वास है कि पर्याप्त संख्या में यात्री रायबरेली से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट एयरलाइन को मिलेंगे। उनको कोई घाटा नहीं उठाना पड़ेगा।'

Tags:    

Similar News