Raebareli News: बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिलाधिकारी ने किया मूर्ति पर माल्यार्पण
Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन में अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और बताया कि 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस अवसर को मनाया जाएगा।;
बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिलाधिकारी ने किया मूर्ति पर माल्यार्पण (Social media)
Raebareli News: बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन में अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और बताया कि 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस अवसर को मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष और जीवन पाठ आज भी प्रासंगिक है और देश उनके बनाए संविधान के लिए उनका ऋणी है।
जयंती समारोह के मुख्य बिंदु
- - माल्यार्पण और शपथ ग्रहण: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन में अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और अधिकारियों को शपथ दिलाई।
- - कार्यक्रमों की श्रृंखला: 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- - बाबा साहब का संदेश: जिलाधिकारी ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष और संविधान निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला।
रायबरेली के आईटीआई दूरभाष नगर में भी अंबेडकर की 132वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है वही जिला अस्पताल चौराहे पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लोग माल्यार्पण किया और बाबा साहब, के निर्देशों पर चलने की शपथ ली। वही सरकार की मानसा के अनुरूप राणा बेनी जिला, चिकित्सालय में नहीं मनाया गया बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती