Raebareli News: रायबरेली में बेखौफ चोरों का आतंक, स्कॉर्पियो चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Raebareli News: चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इंदिरा नगर कॉलोनी में घुसपैठ की। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार युवकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी के पास पहुँचकर उसे तोड़ने की कोशिश की।;

Update:2025-04-14 19:32 IST

Raebareli News

Raebareli News: शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर कॉलोनी में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ बाइक सवार चोरों ने घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ली। पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिससे अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिल सकती है।    

जानकारी के अनुसार, चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इंदिरा नगर कॉलोनी में घुसपैठ की। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार युवकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी के पास पहुँचकर उसे तोड़ने की कोशिश की। कुछ ही मिनटों में उन्होंने गाड़ी का ताला तोड़ दिया और उसे स्टार्ट करके फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने सुबह गाड़ी न देखकर पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि यह चोर पेशेवर हैं और पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल हो सकते हैं।

स्थानीय निवासियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। इस घटना के बाद इंदिरा नगर समेत आसपास के इलाकों में लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि चोर बेखौफ होकर अंधेर होते ही सक्रिय हो जाते हैं और महँगी गाड़ियों को चोरी कर ले जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से माँग की है कि शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए और पुलिस गश्त को और सक्रिय किया जाए।  

अभी तक पुलिस ने किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन बताया जाता है कि जाँच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में दिन दिहाड़े बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने युवक को लूटा

असलहा की बल पर बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम : नसीराबाद थाना क्षेत्र के सलोन जायस रोड मैदापुर गांव स्थित का मामला: पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि वह ब्लाक छतोह पर साइकिल की दुकान खोल रखा है 19 हजार सात सौ रुपए लेकर टायर खरीदने के लिए जायस जा रहा था जैसे ही वह मैदापुर गांव के पास पहुंचा दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने असलहा लगाकर नगदी लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सीओ सलोन प्रदीप कुमार का कहना है कि घटना की सूचना मिली है जांच की जा रही है।


Tags:    

Similar News