Raebareli News: गंगा पूजा और गंगा आरती के साथ किया गया कार्तिक मेला स्नान का शुभ आरम्भ

Raebareli News: आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह वह लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी के साथ जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ अन्य जिले के आला अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान मेला कमेटी द्वारा किया गया.

Report :  Narendra Singh
Update:2023-11-26 19:31 IST

Raebareli Kartik Mela Ganga Puja and Ganga Aarti

Raebareli News: रायबरेली - स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा डलमऊ प्रांतीय कार्तिक मेला एवं डलमऊ महोत्सव तथा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. गंगा तट डलमऊ के वीआईपी घाट पर विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ गंगा पूजा और गंगा आरती के साथ कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व का आगाज किया गया और कार्यक्रम के दौरान गंगा तट के किनारे मौजूद क्षेत्री लोगों के साथ मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने की गई आतिशबाजी का लुप्त भी उठाया गया.

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह वह लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी के साथ जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ अन्य जिले के आला अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान मेला कमेटी द्वारा किया गया.


इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में को पूजा के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित करते हुए डलमऊ महोत्सव और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया और प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के साथ राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा अवलोकन किया गया.


इस मौके पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार डलमऊ ध्रुव यादव नायब तहसीलदार शिवम सिंह राठौड़ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आरती श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़ स्वामी देवेंद्रआनंद गिरि महराज के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे वहीं गंगा स्नान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतिजाम किए गए हैं आज आधी रात से गंगा स्नान का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा भारी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंच रहे हैं जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तादी से सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है।

Tags:    

Similar News