Raebareli News: सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत करना प्रधान पति को पड़ा भारी, दबंगों ने घर में घुसकर मारी गोली
Raebareli News: दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने देर रात लगभग 3 बजे घर में घुसकर प्रधान पति दिनेश कुमार को गोली मार दी।
Raebareli News: रायबरेली जिलाधिकारी से सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत करना प्रधान पति को पड़ा भारी। बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर प्रधान पति को मारी गोली। गंभीर हालत में प्रधान पति जिला अस्पताल में भर्ती।
मामला भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव का है, जहां दिनेश कुमार पुत्र राम लखन उम्र 34 वर्ष की पत्नी स्वाती कुमारी ग्राम प्रधान है। वर्तमान में दिनेश कुमार सुल्तानपुर पद में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात है। गांव में होलिका दहन के लिए सुरक्षित सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया । जिसको लेकर प्रधान पति दिनेश कुमार ने कई बार डलमऊ तहसील से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इससे दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने देर रात लगभग 3 बजे घर में घुसकर प्रधान पति दिनेश कुमार को गोली मार दी। गोली लगते ही दिनेश कुमार लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से घायल दिनेश कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल लगाया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर से लगभग 6 से 7 छर्रे निकाल दिए हैं। लेकिन कुछ छर्रे अभी भी उसके शरीर में फंसे हुए हैं, जिससे उनकी हालत गंभीर होती जा रही है, पीड़ित ने गांव के ही शत्रोघ्न, रमेश कुमार, रोहित, कुलदीप हुआ भारत लाल को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।
डॉ एसके सिंह ईएमओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया कि गन शॉट इंजरी है और कुछ छरे निकाले गए है और इलाज किया जा रहा है । वही इस घटना को लेखपाल संघ ने कहा कि हमलावरों के ऊपर कठोर कार्रवाई हो, नहीं तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।