Raebareli News: स्कूल बस और निजी बस में जबरदस्त टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे, ड्राइवर और कंडक्टर घायल

Raebareli News: स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी, उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार लग्जरी बस ने टक्कर मार दी, जिसमें 50 वर्षीय ड्राइवर संजय पाण्डेय पुत्र कमताप्रसाद, 60 वर्षीय कंडक्टर कदही लाल पुत्र रामदास गंभीर रूप से घायल हो गए।

Report :  Narendra Singh
Update:2023-12-01 10:57 IST

स्कूल बस और निजी बस में टक्कर (Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली जनपद में आज यानी शुक्रवार सुबह सुबह कोहरे के चलते निमिषा स्कूल की बस दूसरी बस से टकरा गई, गनीमत रही कि बस सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। लेकिन, स्कूली बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दो बसों में आमने सामने टक्कर सलोन थाना क्षेत्र के रसूल चौराहे के पास में हुई है।

दिल्ली जा रही बस और स्कूली बस में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कुछ स्कूली छात्रों को भी चोटें आई हैं, जिनको सीएससी सलोन उपचार के लिए ले जाया गया, जहाँ ड्राइवर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। बाकी सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।  निमिषा स्कूल की बस ड्राइवर संदीप ने बताया की सामने से दिल्ली जाने वाली बस ने टक्कर मार दी, जिससे हमारे और कंडक्टर की चोट आ गई और एक बच्चे के सिर में चोट आ गई है। 

बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक सलोन तेडवा पुल के पास 8 बजे स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी, उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार लग्जरी बस ने टक्कर मार दी, जिसमें 50 वर्षीय ड्राइवर संजय पाण्डेय पुत्र कमताप्रसाद, 60 वर्षीय कंडक्टर कदही लाल पुत्र रामदास गंभीर रूप से घायल हो गए।  सलोन सीएससी के डॉक्टर आशीष नायक ने बताया कि कंडक्टर संजय पांडे के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। इस कारण संजय पांडे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  

सलोन सीओ वंदना सिंह ने बताया कि थाना सलोन के अंतर्गत रसूलपुर के पास एक टर्न है जहाँ स्कूली बस व टूरिस्ट बस में टक्कर हुई है, घायल कंडक्टर को अस्पताल भेजा गया है और बच्चों को घर भेज दिया गया है टूरिस्ट के बस के सभी लोग सुरक्षित है क़ानून सम्बंधित कोई दिक्क्त नहीं है।  

Tags:    

Similar News