Raebareli News: दो दिन चलेगा डलमऊ कार्तिक मेला, स्नानार्थियों को रहेगी घाट तक वाहन लाने की छूट
Raebareli News: मेले के दौरान प्रशासन ने स्नानार्थियों को पहली बार बड़ी सौगात दी है। इस बार स्नानार्थी घाट तक वाहन से जा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने रोडवेज़ की चार बसों को लगाया है। इससे पूर्व स्नानार्थी को तीन किलोमीटर पहले रोक दिया जाता है;
Raebareli News: रायबरेली में गंगा तट पर स्थित डलमऊ का प्राचीन कार्तिक मेला कल से दो दिन चलेगा। मेले के दौरान प्रशासन ने स्नानार्थियों को पहली बार बड़ी सौगात दी है। इस बार स्नानार्थी घाट तक वाहन से जा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने रोडवेज़ की चार बसों को लगाया है। इससे पूर्व स्नानार्थी को तीन किलोमीटर पहले रोक दिया जाता है जहाँ से उसे पैदल जाना पड़ता था। आज शाम गंगा आरती के बाद मेले का विधिवत शुभारम्भ होगा।
यहाँ मेला शुरू होने के साथ ही स्नानर्थियों का तांता लग जाता है। प्रशासनिक अनुमान के अनुसार कल से दो दिन लगभग अस्सी हज़ार लोग स्नान करेंगे। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को चार ज़ोन और सोलह सेक्टर में बाटा गया है।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के अनुसार मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा की दृष्टि से इस बार ट्रैक्टर से स्नानार्थियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
रफ्तार का कहर, पिकअप ने ली बाइक सवार की जान, साथी की हालत गंभीर
गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के भीतर गांव के पास का है। नवशक्ति पुत्र संजय शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी भीतरगांव व सोनू सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासी भीतरगांव दोनों युवक पल्सर गाड़ी से खीरों की तरफ से आ रहे थे, तभी सामने की तरफ जा रही अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर थी दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां नव शक्ति उम्र 18 वर्ष को डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।