Raebareli News: रायबरेली के प्रसिद्ध डलमऊ मेले की गंगा आरती के साथ भव्य शुरुआत
Raebareli News: इस मौके पर ज़िले की डीएम हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Raebareli News: रायबरेली के प्रसिद्ध डलमऊ मेले का आज गंगा पूजन और गंगा आरती के साथ शुभारंभ हो गया। इस मौके पर ज़िले की डीएम हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रान्तीय मेले की श्रेणी में आने वाले इस मेले की तैयारियां जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से कर रहा था। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के साथ शुरू होने वाले इस मेले में दूर दूर से लोग आते हैं।
प्रशासन का अनुमान है कि केवल कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही लगभग चलीस हज़ार स्नानार्थी यहाँ गंगा स्नान करेंगे। इसी के साथ ही लगभग एक महीने तक चलने वाले डलमऊ महोत्सव कि शुरुआत भी होगी। इस महोत्सव में देश के कोने कोने से हस्तशिल्पी व अन्य कलाकार अपनी कलाकृतियों के साथ आएंगे। इसके साथ ही इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें हर रोज़ कलाकारों का जमावड़ा होगा।
एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार, एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा, सीओ सिटी अमित सिंह, सभी थाना प्रभारी को मेला में लगाया गया है, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, एसडीएम अभिषेक वर्मा, तहसीलदार उमेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हर्षिता माथुर जिलाधिकारी ने बताया की रायबरेली का डलमऊ तहसील का प्रांतीय ऐतिहासिक मेला है इसकी तैयारी को लेकर एक महीने से निरंतर चल रही थी सभी के समन्वे से विद्युत विभाग व मेडिकल की टीम, सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की भी टीम लगाई गई है। बसों की भी व्यवस्था की गई है।